Hindi NewsBihar NewsPatna News15th Foundation Day of Shri Sai Shiv Kripa Temple Celebrated in Patna with Grand Procession

मंशा पूरण देवी श्री साईं शिव कृपा मंदिर का 15वां स्थापना वार्षिकोत्सव मना

पटना के राजा बाजार स्थित मंशा पूरण देवी श्री साईं शिव कृपा मंदिर का 15वां स्थापना दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव में सत्यनारायण पूजा से शुरुआत हुई। भव्य शोभायात्रा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 19 Jan 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on

पटना के राजा बाजार स्थित मंशा पूरण देवी श्री साईं शिव कृपा मंदिर का दो दिवसीय 15वां स्थापना दिवस रविवार को उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। वार्षिकोत्सव की शुरुआत सत्यनारायण भगवान की पूजा-अर्चना से हुई। दोपहर एक बजे मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो राजवंशी नगर के हनुमान मंदिर और खाजपुरा शिव मंदिर होते हुए पुन: मंदिर परिसर में वापस पहुंची। शोभायात्रा में गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और भक्तिपूर्ण गीतों से माहौल पूरी तरह साईंमय हो गया। साईं बाबा के भजनों जैसे ‘साईं नाथ तेरे हजारों हाथ, ‘शिरडी वाले साईं बाबा और ‘ओम साईं राम साईं पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी भक्ति में लीन होकर शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण शिरडी के तर्ज पर बना भव्य रथ था, जिस पर साईं बाबा की प्रतिमा को सुशोभित किया गया था। शाम को मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें मशहूर भजन गायकों ने ‘दर पर आके तेरे साईं बाबा कुछ सुनाने का दिल चाहता है और ‘मेरे साईं की अद्भुत है माया जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। श्रद्धालु भजनों की लय पर भावविभोर होकर झूमते रहे। वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को विशेष साईं पूजन और हवन इसके बाद भंडारे का आयोजन होगा। मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि यह मंदिर न केवल श्रद्धा का केन्द्र है, बल्कि सामाजिक और आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें