गंगा पर बन रहे 10 नये पुल, तीन प्रक्रिया में : नंदकिशोर
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि राज्य में गंगा पर 13 पुलों के निर्माण का कार्य चल रहा है। इनमें दस नये हैं। वहीं तीन पुलों की निविदा प्रक्रिया में है। एनडीए के सत्ता में आने के पूर्व गंगा...
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि राज्य में गंगा पर 13 पुलों के निर्माण का कार्य चल रहा है। इनमें दस नये हैं। वहीं तीन पुलों की निविदा प्रक्रिया में है। एनडीए के सत्ता में आने के पूर्व गंगा पर मात्र चार पुल थे। गांधी सेतु अब आठ लेन का बनने जा रहा है। वहीं, जेपी सेतु के समानांतर भी चार लेन के पुल का डीपीआर तैयार हो चुका है। आवागमन की सुविधा में वृद्धि से उद्योगों के विस्तार में सहायता मिलेगी।
कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। सड़क, बिजली, कानून व्यवस्था आदि की समस्याएं राज्य में अब नहीं है। राज्य सरकार की इच्छाशक्ति उद्योगों को बढ़ावा देने की है। श्री यादव गुरुवार को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) व उद्योग विभाग, बिहार के तत्वावधान में गांधी मैदान में आयोजित पांच दिवसीय ‘औद्योगिक प्रदर्शनी ‘डेस्टीनेशन बिहार-एक्सपो 2020 का उदघाटन करने के बाद उसे संबोधित कर रहे थे।
श्री यादव ने उद्यमियों एवं निवेशकों से आग्रह किया कि वे अपनी अंटी खोलें और राज्य में निवेश कर उद्योग स्थापित करें। उन्होंने उम्मीद जतायी कि बीआईए के सहयोग से राज्य का औद्योगिक वातावरण बदलेगा। बीआईए अध्यक्ष रामलाल खेतान ने प्रदर्शनी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक विकास के लिए बनायी गयी नीतियों को पूर्णत: लागू किया जाए और घोषित प्रोत्साहन सुविधाओं के लिए समय-सीमा निर्धारित की जाए, ताकि उद्यमी इसका लाभ उठा सकें।
श्री सीमेंट के वाइस प्रेसीडेंट श्रीनाथ सवौर ने आयोजन की सफलता की कामना की। वहीं, आयोजन समिति के अध्यक्ष नीशिथ जायसवाल ने बताया कि सात फरवरी को आधारभूत संरचना दिवस, आठ फरवरी को पर्यटन दिवस, नौ फरवरी को इंडस्ट्री दिवस व 10 फरवरी को साइबर सुरक्षा पर चर्चा होगी।
मौके पर ओपी सिंह, सुधीर चंद अग्रवाल, महावीर प्रसाद बिदेसरिया, केपीएस केशरी, केपी झुनझुनवाला, अरुण अग्रवाल, महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा सहित अन्य प्रमुख उद्यमी मौजूद थे। प्रदर्शनी में आधार कार्ड बनाने, एम्स व महावीर कैंसर अस्पताल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर लगाए गए हैं। पेटिंग प्रतियोगिता एवं हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।