Hindi Newsबिहार न्यूज़पटना1.25 lakhs looted from shopkeeper in Patna Maner

दुस्साहस : दुकान बंदकर घर लौट रहे व्यवसायी से मनेर में 1.25 लाख लूटे

दुकान बंदकर घर लौट रहे व्यवसायी सुधीर कुमार के साथ मारपीट कर अपराधियों ने 1 लाख 30 हजार रुपये लूट लिए। घटना सोमवार की रात मनेर थाने के शेरपुर गांव के पास हुई।  व्यवसायी दानापुर स्थित अपनी दुकान...

हिन्दुस्तान टीम मनेर पटनाWed, 7 June 2017 12:42 AM
share Share

दुकान बंदकर घर लौट रहे व्यवसायी सुधीर कुमार के साथ मारपीट कर अपराधियों ने 1 लाख 30 हजार रुपये लूट लिए। घटना सोमवार की रात मनेर थाने के शेरपुर गांव के पास हुई। 
व्यवसायी दानापुर स्थित अपनी दुकान बंद कर शेरपुर घर लौट रहे थे। अपराधी पांच की संख्या में थे। वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। जख्मी व्यवसायी के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों की मदद से व्यवसायी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को पीड़ित दुकानदार ने मनेर थाने में जाकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जायेगी। 
शेरपुर गांव निवासी व्यवसायी सुधीर कुमार की दानापुर में छड़, सीमेंन्ट की दुकान है। सोमवार रात वह हर रोज की तरह दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। शेरपुर गांव के पास पहुंचने पर उनके मोबाइल पर किसी का कॉल आ गया। अपनी बाइक रोककर मोबाइल से बात करने लगे। तभी चार-पांच की संख्या में आए बदमाशों ने दुकानदार पर हमला कर दिया। अपराधियों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर अधमरा कर दिया। दुकानदार का मोबाइल व बैग में रखे 1 लाख तीस हजार रुपये लूट लिये। विरोध करने पर दुकानदार को लात-घूसे से मारकर पैदल ही निकल भागे। वहां से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा किया। लेकिन वे लोग अंधेर का फायदा उठाकर भाग निकले।  
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें