Hindi Newsबिहार न्यूज़पटना:Bihar board 10th result 2017, Bihar board inter result 2017, BSEB bihar board 10th result 2017, Matric Result 2017, bihar board 10th result, biharboard.ac.in, bseb 10th result 2017, BSEB check result, bihar board matric result 2017, BSEB, check bihar board matric result declared, bihar board 10th result, bihar board result 2017 10th, bseb 10th result, matric result 2017, bihar board result, bihar board result 2017, bseb matric result 2017, bihar board, matric result 2017 bihar board, pattaran

बिहार बोर्ड: मैट्रिक और इंटर के परीक्षा पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव, अब ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या होगी अधिक 

बिहार बोर्ड के मैट्रिक व इंटर के परीक्षा पैटर्न में बदलाव पर मुहर लग गई है। ऐसा इसलिए ताकि सीबीएसई की तर्ज पर BIHAR बोर्ड के छात्रों को भी ज्यादा अंक मिल सके। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद...

हिन्दुस्तान टीम पटनाSun, 13 Aug 2017 07:18 AM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड के मैट्रिक व इंटर के परीक्षा पैटर्न में बदलाव पर मुहर लग गई है। ऐसा इसलिए ताकि सीबीएसई की तर्ज पर BIHAR बोर्ड के छात्रों को भी ज्यादा अंक मिल सके। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसपर मुहर लगाई है । अगले वर्ष की परीक्षा से इसे लागू किया जायेगा।  

गौतरलब है की इस साल इंटर का रिजल्ट बहुत खराब हुआ था। 65% छात्र फेल हो गए थे। मैट्रिक में भी ग्रेस देने के बाद 50% छात्र ही पास हो सके थे जिसके बाद स्कूलों की व्यवस्था पर कई तरह के सवाल उठाए जाने लगे थे। बिहार बोर्ड में मैट्रिक व इंटर को मिलाकर 30 लाख छात्र शामिल होते हैं।
 
मॉडल प्रश्न पत्र भी पहले होगा उपलब्ध : मैट्रिक और इंटर के प्रश्नों के प्रारूप में बदलाव के अलावा छात्रों को मॉडल प्रश्न पत्र का कई सेट वेबसाइट पर पहले ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। ताकि छात्र पहले से ही बेहतर तरीके से तैयारी कर सकेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें