Hindi NewsBihar NewsPatna Newsबिक्रम, मौत, ट्रैक्टर ड्राइवर

बिक्रम में खेत की जुताई कर रहे चालक की ट्रैक्टर से दबकर मौत

थाना क्षेत्र के एनएच-98 के पास बाइपास रोड स्थित खोरैठा-नगहर गांव के बीच बधार में खेत की जुताई कर रहे चालक की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई। घटना दोपहर दो बजे की है। बताया जाता है कि खेत जुताई के दौरान...

हिन्दुस्तान टीम पटनाMon, 30 July 2018 01:23 AM
share Share
Follow Us on

थाना क्षेत्र के एनएच-98 के पास बाइपास रोड स्थित खोरैठा-नगहर गांव के बीच बधार में खेत की जुताई कर रहे चालक की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई। घटना दोपहर दो बजे की है। बताया जाता है कि खेत जुताई के दौरान चालक झपकी लेना लगा और वह ट्रैक्टर से गिर गया। उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ गया। वह ट्रैक्टर में पीछे लगा हल में बुरी तरह फंस गया। हल फंस जाने से उसका शरीर कई टुकड़ों में बंट गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। चालक सरजुन साव (45) नगहर गांव का रहने वाला था। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर के हल में फंसने से उसका शरीर कटकर कई टुकड़े में बंट गया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर बिक्रम थानाध्यक्ष बिनोद कुमार अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें