Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna schools to reopen from Monday for all classes know new timing

पटना में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, सभी कक्षाएं चलेंगी; जानिए टाइमिंग

पटना जिले में सोमवार से निजी और सरकारी विद्यालयों में सभी कक्षाओं की फिर से पढ़ाई शुरू होगी। ठंड के चलते दो सप्ताह पहले 8वीं तक के स्कूल बंद किए गए थे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSun, 19 Jan 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पटना जिले में ठंड के चलते बंद किए गए 8वीं तक के स्कूलों को फिर से खोला जा रहा है। डीएम चंद्रशेखर ने सोमवार से सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ाई शुरू कर ने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि, ठंड के मौसम को देखते हुए सभी कक्षाओं का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक रखा गया है। सुबह 9 बजे से पहले कक्षाओं के संचालन पर रोक रहेगी। बता दें कि पिछले दिनों शीतलहर के चलते पटना जिले में 8वीं तक के निजी और स्कूलों को बंद कर दिया गया था।

पटना जिलाधिकारी द्वारा रविवार को जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में अत्यधिक ठंड का मौसम और कम तापमान की स्थिति बनी हुई है। इस कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इस कारण सुबह 9 बजे से पहले स्कूलों में किसी भी तरह की शैक्षणिक गतिविधियों की अनुमति नहीं दी गई है। यह आदेश 20 से 25 जनवरी तक लागू रहेगा। स्कूलों का संचालन 9 से 3.30 बजे तक किया जा सकेगा। हालांकि, बोर्ड और प्री-बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित की जाने वाली विशेष कक्षाओं और एग्जाम के आयोजन को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें