साइबर अपराध से कैसे बचें, पटना पुलिस स्कूल-कॉलेज में जाकर छात्रों को देगी ज्ञान
दरअसल, हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने आये थे जिसमें कम उम्र की बच्चियों को सोशल साइट्स के जरिये साइबर अपराधियों ने ब्लैकमेल किया था। उनकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल कर उनसे रुपये की मांग की गई थी।
साइबर अपराध से कैसे बचें और इसकी रोकथाम की जानकारी पटना पुलिस स्कूल-कॉलेजों में जाकर बच्चियों को देगी। 10वीं से लेकर कॉलेज की छात्राओं को पुलिस यह बताएगी कि अगर उन्हें कोई साइबर अपराधी फोटो-वीडियो के जरिये ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है, तो उसे सबक कैसे सिखाएं। सिटी एसपी सेन्ट्रल स्वीटी सहरावत ने इसके लिये बाकायदा एक टीम गठित कर दी है। महिला थाना, अलग-अलग थानों की महिला हेल्प डेस्क की कर्मियों के अलावा महिला पुलिस पदाधिकारी इस टीम में शामिल हैं। इसकी मॉनिटरिंग खुद सिटी एसपी करेंगी।
दरअसल, हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने आये थे जिसमें कम उम्र की बच्चियों को सोशल साइट्स के जरिये साइबर अपराधियों ने ब्लैकमेल किया था। उनकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल कर उनसे रुपये की मांग की गई थी। कई बार इस तरीके से ब्लैकमेल होने के बाद बच्चियां आत्मघाती कदम उठा लेती हैं। इन्हीं सब घटनाओं पर लगाम लगाने और बच्चियों में जागरूकता लाने के लिये पटना पुलिस नई पहल कर रही है।
महीने की आखिरी तारीख से शुरू होगा अभियान नवंबर की आखिरी तारीख से यह अभियान शुरू होगा। पटना पुलिस इसके लिये स्कूल-कॉलेज के प्रबंधनों से बात उनसे समय लेगी। सभी छोटे-बड़े स्कूलों और कॉलेजों में पुलिस की टीम पहुंचेगी। साइबर अपराध से जागरुकता से संबंधित बैनर भी लगाये जाएंगे। उसमें यह लिखा होगा कि जरूरत पड़ने पर या किसी के ब्लैकमेल करने पर बच्चियां कहां और किस नंबर पर शिकायत कर सकती हैं।
सिटी एसपी, सेंट्रल, स्वीटी सहरावत ने कहा कि बच्चियों को साइबर अपराध की जानकारी देना बेहद जरूरी है। उन्हें जागरुक करना होगा। पुलिस जल्द ही इस अभियान की शुरुआत करेगी ताकि बच्चियां जरूरत पड़ने पर अपना बचाव कर सकें।
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते वक्त बरतें सावधानी
सोशल मीडिया का इतेमाल करते वक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। बिना जान-पहचान वाले व्यक्ति को मित्रों की सूची में जोड़ने से परहेज करना चाहिये। इसके अलावा अपरिचित व्यक्ति या महिला से चैट न करें। साइबर अपराधी पहले दोस्ती फिर निजी जानकारियां लेकर उसका गलत इस्तेमाल करते हैं।