Hindi Newsबिहार न्यूज़patna police put notice at mla ritlal yadav brother pinku house in a firing case

कहां छिपा है विधायक रीतलाल यादव का भाई, पटना पुलिस ने घर पर चिपकाया इश्तेहार; कुर्की की भी तैयारी

वहीं दूसरी ओर पिंकू की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस का दावा है कि एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस के पास पिंकू के खिलाफ अहम साक्ष्य हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 14 Nov 2024 06:11 AM
share Share

पटना एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर दिनदहाड़े फायरिंग करने के मामले में विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव के खगौल थानांतर्गत कोथवां स्थित घर में पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया। सूत्रों की मानें तो गुरुवार को पुलिस पिंकू के घर की कुर्की-जब्ती के लिये कोर्ट में आवेदन देगी। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक पिंकू की जमानत याचिका भी कोर्ट से खारिज हो चुकी है।

वहीं दूसरी ओर पिंकू की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस का दावा है कि एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस के पास पिंकू के खिलाफ अहम साक्ष्य हैं। उसकी एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को मिली है।

दो लोग पहले गिरफ्तार

गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अपने घर से दफ्तर के लिये निकले थे। इसी बीच खगौल थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर पर उनकी गाड़ी के उपर फायरिंग कर बाइक सवार अपराधी भाग निकले। इस मामले में खगौल पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया था। जबकि पिंकू घटना के बाद से ही पटना छोड़कर भाग निकला।

अगला लेखऐप पर पढ़ें