कहां छिपा है विधायक रीतलाल यादव का भाई, पटना पुलिस ने घर पर चिपकाया इश्तेहार; कुर्की की भी तैयारी
वहीं दूसरी ओर पिंकू की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस का दावा है कि एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस के पास पिंकू के खिलाफ अहम साक्ष्य हैं।
पटना एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर दिनदहाड़े फायरिंग करने के मामले में विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव के खगौल थानांतर्गत कोथवां स्थित घर में पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया। सूत्रों की मानें तो गुरुवार को पुलिस पिंकू के घर की कुर्की-जब्ती के लिये कोर्ट में आवेदन देगी। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक पिंकू की जमानत याचिका भी कोर्ट से खारिज हो चुकी है।
वहीं दूसरी ओर पिंकू की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस का दावा है कि एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस के पास पिंकू के खिलाफ अहम साक्ष्य हैं। उसकी एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को मिली है।
दो लोग पहले गिरफ्तार
गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अपने घर से दफ्तर के लिये निकले थे। इसी बीच खगौल थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर पर उनकी गाड़ी के उपर फायरिंग कर बाइक सवार अपराधी भाग निकले। इस मामले में खगौल पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया था। जबकि पिंकू घटना के बाद से ही पटना छोड़कर भाग निकला।