Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna NHAI amount of Rs 32 crore was misappropriated Kotak Bank manager transferred it to other accounts

पटना: NHAI की 31.93 करोड़ की रकम में हेराफेरी, कोटक बैंक मैनेजर ने दूसरे खातों में किया ट्रांसफर

ईडी की जांच में सामने आया है कि मन्नू सिंह और हिमांशु किशोर भाई त्रिवेदी ने बैंक अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर खातों में हेराफेरी की। कोटक महिंद्रा बैंक के डीएलएओ के बैंक खातों से राशि की निकासी कर ली गयी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 2 Jan 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on

पटना के कोटक महिंद्रा बैंक से जुड़े धोखाधड़ी करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की और आरोपी मन्नू सिंह और उनकी पत्नी रीमा सिंह की 1.66 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को अटैच कर लिया है। आपको बता दें, कोटक महिंद्रा बैंक में एनएचएआई ने भूमि अधिग्रहण के लिए जिला भूमि अधिग्रहण अधिकारी के बैंक खातों में 31.93 करोड़ रुपये जमा कर रखा था। इस राशि को बैंक के प्रबंधक और दूसरे आरोपियों द्वारा अवैध तरीके से निकाल कर दूसरे विशेष खातों में ट्रांसफर कर दिया गया था।

गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की जांच में सामने आया है कि मन्नू सिंह और हिमांशु किशोर भाई त्रिवेदी ने बैंक अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर खातों में हेराफेरी की। कोटक महिंद्रा बैंक के डीएलएओ के बैंक खातों से राशि की निकासी कर ली गयी। इस खाते में करीब 3.05 करोड़ रुपये और 8.77 करोड़ रुपये मन्नू सिंह और मेसर्स रेड रोज से संबंधित बैंक खातों में सीधे भेज दी गयी थी।

बैंक खातों की पहचान मनी ट्रेल के माध्यम से हुई

जांच के दौरान ईडी ने मनी ट्रेल के माध्यम से उन बैंक खातों की पहचान की, जिसमें पैसे भेजे गए थे। ईडी सूत्रों के अनुसार, इस मामले में आरोपियों ने इस राशि से दो अचल संपत्तियां खरीदी गयी थी। मनी ट्रेल के आधार पर ईडी ने मन्नू सिंह और अन्य आरोपियों के बैंक खातों से 1.18 करोड़ के साथ - साथ मन्नू सिंह और उनकी पत्नी रीमा सिंह के नाम पर उत्तर प्रदेश के भदोही में खरीदी गयी दो संपत्तियों को भी जब्त कर लिया गया है।

छह स्थानों पर ईडी ने छापेमारी की थी

कोटक महिंद्रा बैंक से जुड़े धोखाधड़ी मामले में ईडी ने अबतक पटना, नई दिल्ली और भदोही सहित छह स्थानों पर छापेमारी की थी। वहीं, ईडी ने तलाशी के दौरान करीब 1.38 करोड़ रूपये के सोने और हीरे के गहने और नकदी भी जब्त की थी। इस मामले में मन्नू सिंह और हेमांशु किशोर भाई त्रिवेदी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ये सभी आरोपित वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले की ईडी द्वारा आगे की जांच की जा रही है। इस मामले में अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें