पटना में नगर निगम की डंपर ने ठेकेदार को कुचला, चालक अरेस्ट
दरअसल, मोमुद्दीन शाह मैनपुरा इलाके में किराये पर रहता था। उसका परिवार पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिला स्थित गांव में रहता है। वह लकड़ी की सामग्री का ठेकेदार था। सोमवार की दोपहर वह अपनी बाइक से राजापुर पुल से दानापुर की ओर जा रहा था।
पटना में राजापुर पुल के पास नगर निगम के तेज रफ्तार डंपर ने सोमवार की दोपहर सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर निवासी ठेकेदार मोमुद्दीन शाह (55) की मौत हो गई। वह पटना में अकेले रहता था। सूचना पर पहुंची गांधी मैदान यातायात पुलिस ने टक्कर मारने वाले डंपर को जब्त कर लिया। यातायात थाने की प्रभारी थानेदार ने बताया कि पुलिस डंपर चालक रामेश्वर साहनी को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है।
दरअसल, मोमुद्दीन शाह मैनपुरा इलाके में किराये पर रहता था। उसका परिवार पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिला स्थित गांव में रहता है। वह लकड़ी की सामग्री का ठेकेदार था। सोमवार की दोपहर वह अपनी बाइक से राजापुर पुल से दानापुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह 12 बजे राजापुर पुल स्थित दुर्गा मंदिर के पास पहुंचा वैसे ही कुर्जी की ओर से आ रहे नगर निगम के डंपर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद मोमुद्दीन शाह सड़क पर गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शी मुकेश ने बताया कि दुर्घटना के वक्त डंपर की गति काफी तेज थी। टक्कर में ठेकेदार के सिर और मुंह में गंभीर चोटें आई। उधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डंपर चालक कुर्जी पुल निवासी रामेश्वर साहनी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
अकेला कमाने वाला था ठेकेदार
सूचना पर एसके पुरी और यातायात थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी को पीएमसीएच में भर्ती कराया। इलाज के दौरान मोमुद्दीन शाह ने दम तोड़ दिया। ठेकेदार के रिश्तेदार नाईपुल खान ने बताया कि मोमुद्दीन शाह 30 वर्षों से पटना में अकेला रहता था। परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। वह परिवार में अकेला कमाने वाला था। उसके दोनों बेटे मेदिनीपुर में पढ़ाई करते हैं। उधर सूचना पर परिजन पटना के लिए रवाना हो चुके हैं।