Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna leads in availing save travel service of bihar police which track and escort women in distress

सुरक्षित सफर सुविधा में सर्वाधिक फोन पटना से, खतरे पर महिलाओं को ट्रैक और ट्रेस कर रही पुलिस

  • बिहार में 5 सितंबर से छह जिलों में सफर कर रही महिलाओं की सुरक्षा के लिए डायल 112 नंबर पर शुरू की गई सुरक्षित सफर सुविधा का लाभ लेने में पटना की महिलाएं सबसे आगे हैं।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 13 Sep 2024 07:09 PM
share Share
Follow Us on

बिहार पुलिस द्वारा 5 सितंबर को पटना समेत छह जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर महिलाओं के लिए शुरू की गई सुरक्षित सफर सुविधा का लाभ उठाने में पटना की महिलाएं सबसे आगे हैं। राज्य में 5 सितंबर से अब तक डायल 112 नंबर पर उपलब्ध सेफ ट्रेवल सर्विस के तहत 22 फोन कॉल आए हैं जिसमें 14 फोन अकेले पटना की महिलाओं ने किए। बिहार के पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने 5 सितंबर को पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बेगूसराय और नालंदा जिले में सफर के दौरान असुरक्षित या खतरा महसूस होने पर महिलाओं के लिए इस सेवा की शुरुआत की थी। सुरक्षित सफर सुविधा के तहत सबसे पहला फोन कॉल समस्तीपुर जिले में दर्ज किया गया था। बिहार पुलिस ने कहा था कि 15 सितंबर से यह सेवा पूरे राज्य में मिलने लगेगी।

पुलिस मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक सुरक्षित सफर सुविधा के तहत अब तक 22 कॉल पर सहायता की गई है। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार पहला कॉल समस्तीपुर का रहा जबकि दूसरा कॉल किशनगंज से आया था। किशनगंज वाले केस में 9 सितंबर की रात 12:25 बजे एक लड़की ने किशनगंज से पटना की यात्रा के दौरान सहायता मांगी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 22 कॉल में से 20 मामलों में ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई। बाकी 2 मामलों में एआरवी वाहन भेजकर सहायता मांगने वाली महिलाओं तक तत्काल मदद पहुंचाई गई। पटना जिले की 14 महिलाओं ने सुरक्षित सफर सुविधा का लाभ उठाया है।

डायल 112 पर नीतीश सरकार की बड़ी पहल, सफर के दौरान महिलाओं की सुरक्षा करेगी बिहार पुलिस

सुरक्षित सफर सुविधा की शुरुआत करते वक्त डीजीपी आलोक राज ने बताया था कि सुविधा का लाभ उठाने वाली महिलाओं और लड़कियों को उनके फोन कॉल के बाद हर 15 मिनट पर फोन करके पुलिस अपडेट लेगी। जब तक महिला गंतव्य तक सुरक्षित नहीं पहुंच जाती है पुलिस तब तक लगातार उसके संपर्क में रहेगी।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें