Hindi Newsबिहार न्यूज़Pappu Yadav Lawrence Bishnoi Do Taka Tweet Says Those Who Thinks Im Scared Will

लॉरेंस बिश्नोई को 'दो टका' बताने पर भड़के पप्पू यादव, बोले- जिसको लगता है मैं डर गया...

  • लॉरेंस बिश्नोई को दो टका बताने पर पप्पू यादव ने कहा कि जिसको लगता है कि पप्पू यादव डर गया, तो हमारी जिंदगी अभी है और लोग मुझे देखेंगे ही। मैं भगवान और इंसान की इज्जत के अलावा किसी और से नहीं डरता हूं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 10:14 PM
share Share
Follow Us on

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का बताने वाले सवाल पर सांसद पप्पू यादव भड़क गए। उन्होंने कहा है कि वह किसी को चैलेंज देने के लिए पैदा नहीं हुए हैं और अगर किसी को लगता है कि वह डर गए हैं तो जिंदगी अभी और बाकी है और वो लोग देखेंगे ही। मैं भगवान और इंसान की इज्जत के अलावा किसी से नहीं डरता हूं। दरअसल, मुंबई में एनसीपी नेता रहे बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था, जिसके बाद पप्पू यादव ने कहा था कि कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा। बाद में पप्पू यादव को लॉरेंस के नाम पर कई धमकियां भी मिली थीं।

शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में पप्पू यादव ने कहा कि यूपी में जब मन आया, मुख्तार, अतीक किसी को भी मरवा दिया गया। मैं सीएम योगी से पूछना चाहता हूं कि अपनी जाति के किसका एनकाउंटर करवाया? पप्पू यादव को डर होता तो मैं यहां नहीं आता। जो डरेगा वो क्या घर से निकलेगा? क्या लाखों लोगों से रोजाना मिलेगा या रैली करेगा?'' उस ट्वीट के बारे में पप्पू यादव ने आगे कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि वह पॉलिटिकल बयान है और वह रहेगा, लेकिन उसके बाद भी मैं मुंबई गया था। मैं तो लॉरेंस को जानता भी नहीं था, जब बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई तो ट्वीट किया। इस धमकी के बाद मुंबई गया और सलमान से बात की। बाबा सिद्दीकी से भी बात की।

उन्होंने आगे कहा, ''इस देश के लोकतंत्र, संविधान से बड़ा कुछ नहीं हो सकता है। कनाडा के पीएम ने भी क्या कहा या यूरोप ने क्या कहा। मेरा सवाल सीधा है कि जिसको लगता है कि पप्पू यादव डर गया, तो हमारी जिंदगी अभी है और लोग मुझे देखेंगे ही। मैं दुनिया में भगवान और इंसान की इज्जत के अलावा किसी और से नहीं डरता हूं।'' पप्पू यादव ने कहा कि मैं 1983 में माओवादियों से लड़ गया था, मुझ पर गोलियां चली थीं। उसके बाद बहुत नक्सलियों से भी लड़े। बचपन से ही पप्पू यादव और परिवार ने गलत सिस्टम के खिलाफ लड़ा है। अभी तक हम लोग यही लड़ाई लड़ रहे हैं।

सांसद ने पूछा कि लॉरेंस बिश्नोई मामले में मैं क्या बैकफुट पर आ गया? क्या ट्वीट हटा दिया या महाराष्ट्र नहीं गया? मैं किसी को चैलेंज करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं। मेरा ट्वीट था कि कोई भी नेटवर्क या माफिया सरकार के या सिस्टम के नहीं चल सकता है। मैंने जो सच था और सरकार की जिम्मेदारी थी, वही लिखा है। मुझे जो लिखना था वह लिख दिया है। मैं किसी व्यक्ति विशेष नहीं, बल्कि अपने देश के लिए लिखा है। गलत चीजों को देखकर यूथ उसे आइकन न बना ले, इसलिए मैंने लिखा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें