Hindi Newsबिहार न्यूज़Owaisi may spil game in By election AIMIM fields candidates in Belaganj Imamganj

बिहार उपचुनाव में ओवैसी बिगाड़ेंगे खेल? गया के बेलागंज और इमामगंज में AIMIM ने कैंडिडेट उतारे

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट से कैंडिडेट की घोषणा कर दी है। इससे महागठबंधन और एनडीए के साथ ही प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की चिंता बढ़ गई है। बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 अक्टूबर को मतदान होगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, गयाTue, 22 Oct 2024 05:01 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी मैदान में उतर गई है। AIMIM ने गया जिले की बेलागंज और इमामगंज में कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने बेलागंज से मोहम्मद जामिन अली को टिकट दिया है, जबकि इमामगंज से कंचन पासवान को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। AIMIM भोजपुर जिले की तरारी और कैमूर जिले की रामगढ़ में भी अपने उम्मीदवार का ऐलान जल्द कर सकती है।

बेलागंज विधानसभा सीट को आरजेडी का गढ़ माना जाता है। जहानाबाद से सुरेंद्र यादव यहां से लगातार 6 बार विधायक रहे। उपचुनाव में आरजेडी ने उनके बेटे विश्वनाथ सिंह को टिकट दिया है। उनके खिलाफ एनडीए से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी को उतारा है। वहीं, पहली बार चुनावी मैदान में उतर रही प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बेलागंज से प्रोफेसर खिलाफत हुसैन को टिकट दिया है। अब ओवैसी की पार्टी भी मैदान में उतर गई है। इससे बेलागंज का चुनावी समर रोचक बन गया है।

आरजेडी के एमवाई समीकरण में लगेगी सेंध?

बेलागंज विधानसभा सीट पर यादव और मुस्लिम वोटरों की संख्या अच्छी खासी है। आरजेडी का एमवाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण यहां पिछले कुछ चुनावों में सफल साबित होता आया है। हालांकि, इस उपचुनाव में तेजस्वी यादव की पार्टी को एनडीए ही नहीं बल्कि क्षेत्रीय दलों से भी चुनौती मिल रही है। जेडीयू ने जहां मनोरमा देवी को टिकट देकर यादव वोटबैंक में सेंधमारी की कोशिश की है। वहीं, प्रशांत किशोर और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टियों ने मुस्लिम चेहरे उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया है। पिछले कुछ चुनाव और उपचुनावों पर नजर डालें तो मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में ओवैसी की पार्टी ने महागठबंधन और एनडीए के उम्मीदवारों को टक्कर दी है।

दूसरी ओर, गया जिले की अनुसूचित जाति सुरक्षित सीट इमामगंज से एआईएमआईएम ने कंचन पासवान को टिकट दिया है। यहां से एनडीए प्रत्याशी के रूप में हम ने जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी को उतारा है। वहीं आरजेडी से रौशन मांझी कैंडिडेट हैं। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने जितेंद्र पासवान को कैंडिडेट बनाया है।

बिहार की चारों सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। मतदान 13 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को मतगणना के बाद नतीजे जारी किए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें