Hindi Newsबिहार न्यूज़Overload boat capsized in pond in Chapra two people died joy of Chhath turned into mourning

छपरा में ओवरलोड नाव तालाब में पलटी, दो लोगों की डूबने से मौत; छठ की खुशियां मातम में बदलीं

छपरा के तरैया में छठ पर्व के दौरान तालाब में नाव पलटने से दो युवकों की मौत हो गई। हादसा पचभिंडा गांव में हुआ। इस हादसे से छठ पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, छपराFri, 8 Nov 2024 10:53 AM
share Share

बिहार के सारण (छपरा) जिले में शुक्रवार सुबह नाव हादसे में दो युवकों की जान चली गई। हादसा तरैया थाना इलाके के पचभिंडा गांव स्थित एक बड़े पोखरा (तालाब) में हुआ। छोटी सी नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे। हादसे में दो युवकों की तालाब में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 8 अन्य लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए। अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद छठ पूजा की खुशी मातम में बदल गई। शवों के पोस्टमार्टम के लिए गाड़ी उपलब्ध नहीं कराने पर लोगों ने रोड जाम कर दिया और अस्पताल में हंगामा भी हो गया।

मृतकों की पहचान पचभिंडा गांव निवासी 18 वर्षीय बीटू कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह घर का इकलौता बेटा था। उसके पिता का भी पूर्व में देहांत हो चुका है। घर का अकेला चिराग बूझने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, एक अन्य मृतक का नाम 18 वर्षीय दसई मांझी है, जो सूरज कुमार का पुत्र बताया जा रहा है। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नाव के साथ उसमें सवार लोग पानी में गिरते हुए नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:छठ पर्व पर बिहार में जगह-जगह मातम, नदी-तालाबों में डूबने से 8 लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार गांव के बड़ा पोखरा शुक्रवार सुबह छठ पर्व मनाया जा रहा था। तभी एक छोटी सी नाव पर 10 लोग सवार हुए। ओवरलोड होने की वजह से नाव किनारे से थोड़ी ही दूर अनियंत्रित होकर पलट गई। किसी तरह ग्रामीणों ने 8 लोगों को तालाब से निकालकर सुरक्षित बचा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। हादसे की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें