Hindi Newsबिहार न्यूज़One passenger beats another in IndiGo Bengaluru Patna flight

इंडिगो की बेंगलुरु पटना फ्लाइट में बवाल, एक यात्री ने दूसरे की कर दी पिटाई

इंडिगो की बेंगलुरु पटना फ्लाइट में सवार एक यात्री ने अपने सहयात्री की पिटाई कर दी। उसने गाली-गलौच भी की। इससे फ्लाइट के अंदर सवार सभी लोग हैरान रह गए। एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने लैंडिंग के तुरंत बाद आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 14 Sep 2024 06:18 AM
share Share

इंडिगो एयरलाइन्स की बेंगलुरु से पटना आ रही फ्लाइट में शुक्रवार को भारी हंगामा हो गया। विमान में सवार एक यात्री ने दूसरे सहयात्री पर अचानक हमला बोल दिया। घटना फ्लाइट संख्या 6ई 6451 में उस समय हुई, जब विमान पटना एयरपोर्ट पर उतरने वाला था। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि हमला करने वाला युवक मानसिक रूप से परेशान और थोड़ा विक्षिप्त लग रहा है। पूछताछ के दौरान वह माफी मांगने लगा। इधर, जिस यात्री पर हमला हुआ उसने हमलावर यात्री को पहले से पहचान होने से इनकार कर दिया। उसने इस बाबत कोई लिखित शिकायत नहीं की है।

दरअसल, पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले जैसे ही विमान के केबिन की बत्तियां बंद की गईं, अचानक एक यात्री उठा और गाली-गलौज करते हुए आगे की सीट पर बैठे यात्री पर मुक्के बरसाने लगा। जब तक लोग मामले को समझते तब तक वह दो-चार मुक्के जमा चुका था। अचानक हुई घटना के बाद विमान में मौजूद यात्री अचंभित रह गए।

ये भी पढ़ें:इंडिगो मैनेजर रुपेश सिंह को किसी ने नहीं मारा? हत्या के सारे आरोपी कोर्ट से बरी

कुछ देर तक फ्लाइट में अफरातफरी की स्थिति रही। किसी तरह क्रू सदस्यों ने हमलावर यात्री को रोका। इधर, विमान के रनवे पर उतरने और स्थिति के नियंत्रण में आने के बाद एविएशन सिक्योरिटी स्टॉफ ने हमलावर यात्री को विमान से उतारा। देर रात तक उस यात्री से पूछताछ होती रही।

इसी साल जनवरी महीने में दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट लेट होने पर एक यात्री भड़क गया और उसने अचानक पायलट को थप्पड़ जड़ दिया था। इससे प्लेन में अफरतफरी मच गई थी। यह मामला भी काफी चर्चा का विषय बना था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें