ट्रेन में ही धरे जाएंगे फर्जी टिकट पर सफर करने वाले, टीसी की टैब नए सॉफ्टवेयर से हुई लैस
जनरल टिकट की ऑनलाइन जांच के लिए रेलवे के आईटी विंग सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने एचएमटी मशीन को अपग्रेड किया है। टीटीई या टीसी को जनरल टिकट के सत्यापन के लिए अब स्टेशन पर नहीं जाना होगा। वे एचएमटी मशीन से स्कैनर व टिकट नंबर से जनरल टिकट की जांच कर लेंगे।
बिहार में मुजफ्फरपुर सहित कई स्टेशनों पर हाल के दिनों फर्जी टिकट का मामला पकड़े जाने के बाद रेलवे ने और सख्ती बढ़ा दी है। इसके लिए अब टीटीई या टीसी को मिले टैब में ही जनरल टिकट की सत्यता जांचने का सॉफ्टवेयर अपलोड किया जा रहा है। रेलवे के जोनल स्तर के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि विभिन्न स्टेशनों पर नकली या छेड़छाड़ किए गए टिकट पकड़े जाने की लगातार शिकायतें मिली थी। इसके बाद यह कदम उठाया गया है। मशीन की मदद से इसपर अंकुश लगेगा। मालूम हो कि, बीते माह मुजफ्फरपुर और तुर्की स्टेशन पर छेड़छाड़ किया गया जेनरल टिकट पकड़ में आया था।
जनरल टिकट की ऑनलाइन जांच के लिए रेलवे के आईटी विंग सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने एचएमटी मशीन को अपग्रेड किया है। टीटीई या टीसी को जनरल टिकट के सत्यापन के लिए अब स्टेशन पर नहीं जाना होगा। वे एचएमटी मशीन से स्कैनर व टिकट नंबर से जनरल टिकट की जांच कर लेंगे। दरअसल, क्रिस ने एचएमटी मशीन से क्यूआर कोड स्कैनर और जेनरल टिकट नंबर रीडर को एक साफ्टवेयर के रूप में जोड़ा है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन व मंडल को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। साथ ही सभी टीटीई व टीसी को एचएमटी मशीन अपडेट करने को कहा है ताकि नया वर्जन मशीन में शामिल हो सके।
रंग से भी फर्जी टिकट पकड़ेगा सॉफ्टवेयर
साफ्टवेयर में रंग से टिकट की पहचान का भी विकल्प दिया गया है। इसके तहत कलर चेक मेन्यू के ऑप्शन से टिकट की वैलिडिटी चेक की जा सकती है। अगर मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित यूटीएस टिकट का रंग उस दिन के मोबाइल यूटीएस टिकट के लिए रेलवे द्वारा निर्धारित रंग से भिन्न है तो टिकट पर की गई धोखाधड़ी का तुरंत पता चल जाएगा।
'चेक विद सर्वर' विकल्प से होगी जांच
टीटीई पेपर टिकट (थर्मल स्टेशनरी) के क्यूआर कोड को भी स्कैन कर सकते हैं। टिकट पर मुद्रित विवरण के साथ इसे मान्य कर सकते हैं। रेलवे बोर्ड ने पत्र में कहा है कि क्यूआर कोड को स्कैन के बाद टीटीई सर्वर से टिकट विवरण सत्यापित करने के लिए ‘चेक विद सर्वर’ विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें टिकट किस स्टेशन के किस काउंटर से कब बना है, इसकी जानकारी मिल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।