अब मुजफ्फरपुर में जहरीली शराबकांड? मुर्गा पार्टी के बाद युवक की मौत, दो लोगों की आंखों की रोशनी गई
बिहार में अब मुजफ्फरपुर से कथित तौर पर जहरीली शराब से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। उसके साथ पार्टी करने वाले दो अन्य लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है।
बिहार में सीवान, छपरा और गोपालगंज के बाद अब मुजफ्फरपुर में जहरीली शराबकांड का संदिग्ध मामला सामने आया है। जिले के हथौड़ी थाना इलाके के डीहजीवर गांव में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं, दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार को चार लोगों ने एक साथ मुर्गा पार्टी की थी। उसमें जहरीली शराब का सेवन किया गया था। इसके बाद देर रात सभी की हालत बिगड़ने लगी। उन्हें परिजन अलग-अलग निजी नर्सिंग होम ले गए।
बीमार युवकों में श्याम सहनी की स्थिति नाजुक होने के बाद उसे मंगलवार देर शाम परिजन मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। उसकी भर्ती पर्ची में संदिग्ध मिथाइल अल्कोहल सेवन का जिक्र किया गया। यह वही पदार्थ है जिसके सेवन से सीवान, सारण और गोपालगंज जिले में बीते दिनों चार दर्जन लोगों की मौत हो गई। श्याम सहनी की मौत होते ही परिजन उसका शव लेकर गांव भाग निकले। वहीं, इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा है। हथौड़ी थाने की पुलिस ने डीहजीवर गांव में छानबनी की। शराब के संदिग्ध ठिकानों पर भी सघन छापेमारी की गई।
मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि हथौड़ी के एक गांव में युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है। परिजन स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं। कभी बीमारी तो कभी संदिग्ध पेय पीने की बात कह रहे हैं। गांव में अन्य बीमारों के संबंध में भी पुलिस को स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। परे मामले पर नजर रखी जा रही है। नर्सिंग होम में मरीजों का सत्यापन कराया जा रहा है।
इलाके में नकली शराब बनाने के पुराने अड्डे
हथौड़ी थाना इलाके के डीहजीवर और आसपास के लगभग एक दर्जन गांव में नकली देसी और अंग्रेजी शराब बनाने के पुराने अड्डे हैं। यहां स्प्रिट से पानी मिलाकर अंग्रेजी शराब बनाई जाती है। स्थानीय शराब माफिया दबंग हैं। तत्कालीन डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने इस गांव में शराब को लेकर छापेमारी की थी, तब पुलिस टीम पर धंधेबाजों ने हमला किया था। रोड़ेबाजी में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई थी।