Hindi Newsबिहार न्यूज़Not only PM Modi JP Nadda is also coming to Bihar programs in Patna and Gaya

पीएम मोदी ही नहीं, जेपी नड्डा भी आ रहे बिहार; पटना और गया में कार्यक्रम

जेपी नड्डा सोमवार को गया में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद पटना में मंगलवार को पीएमसीएच के कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु के साथ बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSun, 23 Feb 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी ही नहीं, जेपी नड्डा भी आ रहे बिहार; पटना और गया में कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। नड्डा का सोमवार और मंगलवार को दो दिवसीय बिहार दौरा प्रस्तावित है। सोमवार को वे गया में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मंगलवार को राजधानी पटना में पीएमसीएच में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शिरकत करने वाली हैं। पटना में नड्डा की प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक भी हो सकती है। उसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा संभव है।

जानकारी के अनुसार भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार दोपहर करीब 3 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। बीजेपी के स्थानीय नेता उनका एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे। गया में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वे शाम में पटना आ जाएंगे। पटना में रात्रि विश्राम के बाद नड्डा मंगलवार को पीएमसीएच के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। मंगलवार शाम में वे पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें:पीएम की रैली के लिए सजा भागलपुर का हवाई अड्डा मैदान, कृषि उत्पादों के लगे स्टॉल

दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे दोपहर में विशेष विमान से पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर वहां से हेलिकॉप्टर से भागलपुर जाएंगे। भागलपुर में प्रधानमंत्री किसान रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे पुनः पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी की भागलपुर रैली के लिए एनडीए के नेताओं ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें