Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Kumar reminds Lalu era days in PM Modi Bhagalpur rally says only 8 hours electricity a day in Patna earlier

पटना में पहले 8 घंटे बिजली ही आती थी, पीएम की रैली में नीतीश ने याद दिलाए लालू राज के दिन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे सत्ता में आने से पहले बिहार में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली की व्यवस्था का बुरा हाल था। राजधानी पटना में एक दिन में महज 8 घंटे ही बिजली आती थी।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 24 Feb 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
पटना में पहले 8 घंटे बिजली ही आती थी, पीएम की रैली में नीतीश ने याद दिलाए लालू राज के दिन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर आरजेडी शासनकाल के दिनों की याद दिलाई। उन्होंने लालू एवं राबड़ी देवी के राज को याद दिलाते हुए कहा कि हमारे सरकार में आने से पहले बिहार का बहुत बुरा हाल था। सड़क और बिजली की व्यवस्था बहुत खराब थी। राजधानी पटना में उस समय मात्र 8 घंटे बिजली आती थी, गांवों की तो हालत और खराब थी। सीएम ने दावा किया कि एनडीए सरकार बनने के बाद बिहार में सड़क, शिक्षा, बिजली, पानी के क्षेत्र में काफी काम हुआ है।

भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में सोमवार को मंच से संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हम लोगों के बीच आए हैं, हमारे लिए सौभाग्य की बात है। बिहार से देशभर के किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि भेजी जा रही है। सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में हमने शुरू से कृषि पर जोर दिया गया है। कृषि रोडमैप बनाकर विकास कार्यक्रम चलाए गए। अभी चौथे कृषि रोडमैप पर काम चल रहा है। रोडमैप लागू होने से कृषि उत्पादन बढ़ा है। दूध, अंडा, मांस-मछली उत्पादन भी बहुत बढ़ गया है। पहले हम मछली दूसरे राज्यों से मंगाते थे। अब इस मामले में हम आत्मनिर्भर हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। बिहार के विकास के लिए भी सहयोग मिल रहे हैं। पिछली बार के केंद्रीय बजट में आर्थिक सहायता के रूप में उद्योग, सड़क, बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि की घोषणा की गई। इस साल के बजट में भी मखाना बोर्ड, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता, राष्ट्रीय स्तर के खाद्य प्रसंस्करण संस्थान की स्थापना की घोषणा की गई। इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं।

ये भी पढ़ें:नीतीश के साथ गाड़ी में सवार होकर मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, खास संदेश

सीएम नीतीश ने आगे कहा कि बिहार की प्रगति में केंद्र का सहयोग सराहनीय हैं। हम 24 नवंबर 2005 को बिहार की सत्ता में आए। तब से हम बिहार के विकास के लिए लगे हुए हैं। सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है। जब हम लोग पहली बार सरकार में आए थे, उस समय शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकल पाता था। जगह-जगह लोग तरह-तरह की बातें करते हैं। हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था, समाजों में विवाद होता था। पढ़ाई का हाल खराब था, इलाज का इंतजाम नहीं था, सड़कें बहुत कम थी, जो थीं उनका बुरा हाल था, बिजली तो बहुत कम थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों ने बहुत काम किया। अब किसी प्रकार का डर नहीं है। प्रेम भाईचारे का माहौल है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी पर काफी काम हो रहा है। 2005-06 में राज्य का बजट मात्र 28 हजार करोड़ रुपये था। हमने लगातार काम किया, बीजेपी का पूरा सहयोग मिलता रहा है। अब 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक बजट हो गया है। केंद्र का सब जगह से सहयोग मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:LIVE: हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा कराते थे, विपक्ष पर बरसे CM नीतीश, किसानों को सौगात

उन्होंने कहा कि इस बार वह प्रगति यात्रा पर गए, सभी जिलों में विकास कार्यों को देखा। जहां पर जो काम बचे हैं, कमी रह गई, उसका आकलन किया गया। इन्हें पूरा करने के लिए 400 से अधिक नई परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई है। उनपर 30 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। बिहार को विकसित राज्य बनाने का सपना पूरा करेंगे। देश को विकसित बनाने में योगदान देंगे।

नीतीश ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम काम करते रहेंगे। महिलाओं के लिए हमने बहुत काम किया, उन्हें हर क्षेत्र में मौका दिया। हमने इस बार सर्वे किया तो पता चला कि गरीब लोगों पर काम करना है। इसके लिए 94 लाख गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। सभी जाति के गरीबों के उत्थान के लिए काम हो रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें