Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Kumar Pragati Yatra new schedule released see dates for Muzaffarpur Vaishali visit

नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की नई तारीख घोषित, जानिए मुजफ्फरपुर और वैशाली का दौरा कब होगा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में प्रगति यात्रा की नई तारीख जारी हुई है। इन दिनों जिलों में सीएम की यात्रा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के चलते स्थगित कर दी गई थी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 27 Dec 2024 01:39 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के पहले चरण की नई तारीख की घोषणा कर दी गई है। सीएम नीतीश अब नए साल में इन मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले का दौरा करेंगे। 5 जनवरी को वे मुजफ्फरपुर, तो 6 जनवरी को वैशाली की यात्रा पर रहेंगे। कैबिनेट विभाग ने शुक्रवार को संशोधित शेड्यूल जारी किया। बता दें कि सीएम नीतीश का पूर्व में शुक्रवार को मुजफ्फरपुर और शनिवार को वैशाली जिले का दौरा प्रस्तावित था। मगर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते उन्होंने अपनी यात्रा को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया। बिहार सरकार ने सात दिनों का राजकीय शोक भी घोषित किया है।

इधर, शुक्रवार सुबह से सीएम नीतीश की यात्रा को लेकर मुजफ्फरपुर में प्रशासनिक अधिकारियों की दौड़-भाग बनी रही। एनडीए के नेता और कार्यकर्ता भी सीएम के पूर्व मेें प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल तक पहुंचना शुरू हो गए थे। पटना से सीएम की सुरक्षा में तैनात अधिकारी भी मुजफ्फरपुर में डेरा डाल चुके थे। फिर ऐन वक्त पर सीएम के दौरे के स्थगित होने की सूचना मिली।

ये भी पढ़ें:सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा स्थगित, पूर्व पीएम के निधन के बाद लिया गया फैसला

नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की शुरुआत 23 दिसंबर से पश्चिम चंपारण जिले से हुई थी। शुक्रवार को मुजफ्फरपुर और फिर शनिवार को वैशाली जिले का दौरा होने के बाद इस यात्रा का पहला चरण खत्म होने वाला था। जबकि दूसरे चरण की यात्रा की शुरुआत 4 जनवरी से गोपालगंज से प्रस्तावित की गई। हालांकि, अब शेड्यूल में बदलाव किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें