लालू का नस-नस जानते हैं नीतीश, साथ आने के ऑफर पर सम्राट बोले; राजद सुप्रीमो का डर बोल रहा
डिप्टी सीएम सह बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव डरे हुए हैं इसलिए ऐसा बोल रहे हैं। नीतीश कुमार उनके नस नस को जानते हैं। वहीं श्रम मंत्री संतोष कुमार ने कहा है कि राजद के नेता मुंगेरी लाल के सपने नहीं देखें।
नीतीश कुमार को साथ आने के ऑफर पर राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पार्टी के सेकेंड कमांड तेजस्वी यादव के विरोधाभाषी बयान पर बिहार का राजनीतिक पारा हाई हो गया है। लालू यादव सीएम को अपने साथ आने का ऑफर दे रहे हैं तो तेजस्वी यादव उनके लिए दरवाजा बंद का दावा कर रहे हैं। डिप्टी सीएम सह बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव डरे हुए हैं इसलिए ऐसा बोल रहे हैं। नीतीश कुमार उनके नस नस को जानते हैं। वहीं श्रम मंत्री संतोष कुमार ने कहा है कि राजद के नेता मुंगेरी लाल के सपने नहीं देखें। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस ऑफर गेम को लेकर जमकर राजनीति हो रही है।
राज्यपाल आरिफ अहमद खां के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पक्ष और विपक्ष के कई नेता गए थे। वहीं पत्रकारों ने डिप्टी सीएम से लालू के ऑफर और तेजस्वी के बयान को लेकर सवाल पूछ दिया। जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार लालू यादव के नस-नस को जानते हैं। उनके कैरेक्टर के पूरी तरह से सीएम वाकिफ हैं। उन्हें यह भी पता है कि कैसे लालू राज में बिहार को लूटा गया। राजद डरी हुई पार्टी और और उसके नेता डरे हुए लोग हैं। लालू जी डर चुके हैं कि एनडीए ने लोकसभा में उन्हें हराया और बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम वे लोग जानते हैं। हार के डर से ऐसा बोल रहे हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि आगे फई वे हारने वाले हैं।
इधर बिहार के श्रम मंत्री संतोष सिंह ने लालू के ऑफर और तेजस्वी के जवाब पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राजद के लोग मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। उनके ऑफर से कुछ नहीं होने वाला है। 2025 में तेजस्वी यादव की विदाई होने वाली है। विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि लालू यादव की बातों पर कोई ध्यान नहीं देता। 2025 में फिर से नीतीश और इस बार 225। लालू यादव के ऑफर पर कहा कि इससे कुछ नहीं होने वाला है।
मंत्री श्रवण कुमार ने सधे हुए अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव क्या बोलते हैं उसका मतलब उन्हीं लोगों से पूछिए। बेहतर जवाब देंगे। हम लोग इधर उधर की बात नहीं करते हैं।