Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़nitish government make Child Rights Protection Commission

बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन, कौन बना अध्यक्ष; BJP के यह नेता बने सदस्य

बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. अमरदीप के अलावा तीन सदस्य डॉ. हुलेश मांझी, संगीता ठाकुर एवं ज्योति कुमारी जदयू से संबंद्ध रहे हैं। जबकि, भाजपा कोटे से शीला पंडित प्रजापति, डॉ. सुग्रीव दास एवं राकेश सिंह को आयोग का सदस्य मनोनीत किया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाSat, 14 Sep 2024 11:56 PM
share Share

बिहार सरकार ने शनिवार को अध्यक्ष समेत सात सदस्यीय बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग गठित कर दिया है। वरिष्ठ जदयू नेता डॉ. अमरदीप इस आयोग के अध्यक्ष बनाये बनाए गए हैं। जबकि, आयोग के सदस्य के रूप में छह लोगों का मनोनयन किया गया है।

इनमें पटना के डॉ. हुलेश मांझी, मधुबनी की संगीता ठाकुर, समस्तीपुर की ज्योति कुमारी, पटना की शीला पंडित प्रजापति, बांका के डॉ. सुग्रीव दास एवं वैशाली के राकेश सिंह शामिल हैं। शनिवार को समाज कल्याण विभाग ने अध्यक्ष एवं सदस्यों के मनोनयन की अलग-अलग अधिसूचना जारी की है।

जानकारी के अनुसार बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. अमरदीप के अलावा तीन सदस्य डॉ. हुलेश मांझी, संगीता ठाकुर एवं ज्योति कुमारी जदयू से संबंद्ध रहे हैं। जबकि, भाजपा कोटे से शीला पंडित प्रजापति, डॉ. सुग्रीव दास एवं राकेश सिंह को आयोग का सदस्य मनोनीत किया गया है। अध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्ष या 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक होगा। मालूम हो कि आयोग में अध्यक्ष एवं सदस्यों के सभी पद रिक्त थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें