Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish government is closing schools which were open during RJD rule RJD released black paper on education system

RJD शासनकाल में खुले स्कूल नीतीश सरकार कर रही बंद; शिक्षा व्यवस्था पर राजद ने जारी किया ब्लैक पेपर

आरजेडी ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर एनडीए सरकार का ब्लैक पेपर जारी किया है, साथ ही आरोप लगाया है कि राजद शासनकाल में खुले विद्यालयों को एनडीए शासनकाल में बंद कर दिया गया। एनडीए सरकार की सारी घोषणाएं केवल कागजी और बनावटी है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोFri, 22 Nov 2024 08:04 PM
share Share

लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर एनडीए सरकार का ब्लैक पेपर जारी किया। साथ ही, आरोप लगाया कि राज्य में एनडीए की सरकार में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है। राजद शासनकाल में खुले विद्यालयों को एनडीए शासनकाल में बंद कर दिया गया। प्राथमिक विद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक शिक्षकों के पद खाली हैं।

शुक्रवार को प्रदेश राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फेंस में राजद की प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान पार्षद डॉ. उर्मिला ठाकुर, चितरंजन गगन एवं मृत्युंजय तिवारी ने ब्लैक पेपर जारी किया।इस मौके पर प्रदेश राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि दो दिनों के अंदर राज्य सरकार को राजद शासनकाल को लेकर दुष्प्रचार छोड़कर श्वेत पत्र जारी करने की चुनौती दी गयी थी। इसका कोई जवाब नहीं मिलने पर शिक्षा की दुर्व्यवस्था को लेकर ब्लैक पेपर जारी किया गया है। राजद प्रवक्ताओं ने आरोप लगाया कि एनडीए शासन में शिक्षा की स्थिति वहां पहुंच गयी है, जहां से पटरी पर लाने में वर्षों लग जाएंगे।

ये भी पढ़ें:वारंट जारी हुआ है तो पहले अडानी को अरेस्ट करो; राहुल की मांग को लालू का समर्थन

एनडीए सरकार की सारी घोषणाएं केवल कागजी, दिखावटी और बनावटी हैं। राजद शासनकाल में जिन विद्यालयों को खोला गया था एनडीए सरकार उसे बंद कर रही है। महागठबंधन सरकार के कार्यकाल को छोड़कर एनडीए सरकार की ओर से एक भी नियमित शिक्षक की बहाली नहीं की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें