Hindi Newsबिहार न्यूज़New task to BJP quota ministers before Bihar assembly elections Dilip Jaiswal gave this responsibility

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी कोटे के मंत्रियों को नया टास्क, दिलीप जायसवाल ने दी ये जिम्मेदारी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बीजेपी कोटे के मंत्रियों को नया टास्क दिया है। सभी को रिपोर्ट कार्ड तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है। बिहार बीजेपी की ये बैठक एनडीए की मीटिंग के बाद भाजपा मुख्यालय में हुई।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाMon, 28 Oct 2024 10:40 PM
share Share

पटना में मुख्यमंत्री आवास पर आज एनडीए की अहम बैठक हुई। जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। 220 का टारगेट सेट किया गया। सीएम नीतीश कुमार ने आपसी तालमेल से चुनाव लड़ने की बात कही। एनडीए की बैठक खत्म होने बाद देर शाम भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भाजपा कोटे के मंत्रियों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने की। उन्होने बिहार सरकार में शामिल बीजेपी कोटे के मंत्रियों को विधानसभा चुनाव से पहले मजबूत रिपोर्ट कार्ड तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

बिहार चुनाव से पहले बीजेपी कोटे के मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र में जनता के मूड का आकंलन करना होगा। क्षेत्र में बीजेपी को लेकर लोग क्या सोचते हैं, सरकारी सुविधाओं के प्रचार प्रसार उनके क्षेत्रों में हुआ या नहीं। ऐसे ही तमाम विषयों की एक रिपोर्ट तैयार करनी होगी। इसके अलावा बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें भाजपा नेताओं ने संगठन को सशक्त बनाने के अपने विचार साझा किए और नए-नए सुझावों पर मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने की। बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अतिरिक्त केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और लोकसभा में भाजपा के चीफ व्हीप डॉ संजय जायसवाल भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:नीतीश के नेतृत्व में चुनाव और 220 सीटें जीतने का लक्ष्य, NDA की बैठक खत्म

इससे पहले एनडीए की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेगा। हम मिलकर विपक्ष के अफवाहों का डटकर जवाब देंगे। काम के बल पर एनडीए एकजुट होकर चुनावी मैदान में जाएगा। हम सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समन्वय बनाएंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार उपचुनाव के लिए BJP की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, 40 दिग्गज शामिल

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2010 में एनडीए ने 206 सीटें जीती थीं। 2025 में हम कम-से-कम 220 बल्कि उससे भी ज्यादा सीटें जीतेंगे। उन्होंने सभी घटकदलों का आह्वान किया कि आपलोग एकजुट होकर लोगों के बीच जाइए और उन्हें बताइए कि पिछले 19 सालों में हर क्षेत्र में कितना काम हुआ है। खासतौर पर आज की पीढ़ी को जरूर पता होना चाहिए कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी। बिहार को विशेष पैकेज देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। यह भी कहा हमें पूरी उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। बैठक के दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं ने नारा दिया-‘2025 में 225, फिर से नीतीश।

अगला लेखऐप पर पढ़ें