टोंटी चोर फेलस्वी यादव, पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर, लालू पर भी हमला; बिहार में नया सियासी घमासान
पटना की सड़कों पर लगाए गए इन बड़े-बड़े पोस्टर में तेजस्वी यादव और लालू यादव का कार्टून बनाए गए हैं। उन पर सियासी हमला किया गया है। पोस्टर में देख सकते हैं कि तेजस्वी के हाथ में नल नजर आ रहा है और उनके कार्टून के सामने लिखा है टोंटी चोर। लालू यादव के कार्टून के आगे पशु का चारा रखा गया है।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री वाला सरकारी आवास खाली कर दिया है। यह बंगला अब वर्तमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिल गया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव इस सरकारी आवास का कई सामान अपने साथ लेकर चले गए। इस मामले में पहले से ही घमासान मचा है। अब इस पर पोस्टरवार शुरू हो गया है। पटना की सड़कों पर इसे लेकर पोस्टर लगाकर तेजस्वी यादव के साथ साथ लालू यादव पर निशाना साधा जा रहा है। पोस्टर में तेजस्वी यादव का कार्टून बनाकर टोंटी चोर और लालू यादव के कार्टून पर चारा चोर लिख दिया गया है। आरजेडी ने इस पर बीजेपी के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है। सबसे खास बात यह है कि पोस्टर किसने लगवाए इसकी जानकारी नहीं मिल रही है। पोस्टर पर किसी ने कोई अपना क्लेम नहीं किया है।
पटना की सड़कों पर लगाए गए इन बड़े-बड़े पोस्टर में तेजस्वी यादव और लालू यादव का कार्टून बनाए गए हैं। कार्टून के सहारे उन पर सियासी हमला किया गया है। पोस्टर में आप देख सकते हैं कि तेजस्वी के हाथों में नल नजर आ रहा है और उनके कार्टून के सामने लिखा है टोंटी चोर। वही लालू यादव के कार्टून के आगे पशु का चारा रखा गया है औ और उन्हें चारा चोर बताने का इशारा किया गया है। हालांकि ये पोस्टर किसने लगवाए, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। भाजपा इसे जनता का पोस्टर बता रही है।
इन पोस्टर को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। राजद की प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव की लोकप्रियता से उनके विरोधी बौखलाहट और निराशा में हैं। इसलिए उनकी छवि को खराब करने के लिए यह पोस्टर लगाए गए हैं। मृत्युंजय तिवारी ने अभी कहा है कि तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री रहते हुए जो बंगला मिला उसे खाली कर दिया है। अब भाजपा गंदी राजनीति कर रही है। तेजस्वी यादव पर सामान लेकर चले जाने का आरोप लगा रही है। इससे पता चलता है कि यह लोग तेजस्वी यादव जी के फोबिया से ग्रसित हैं। अगर बीजेपी चाहती है कि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम के कमरे में एसी और बेड लगा दें तो खुलकर कहे, यह काम कर दिया जाएगा लेकिन ऐसे निचले स्तर की राजनीति भाजपा ही कर सकती है।
इधर बीजेपी की प्रतिक्रिया भी पोस्टर को लेकर सामने आई है। पार्टी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि यह पोस्टर सही मायने में आरजेडी के चरित्र का सही रूप में चित्रण करता है। बिहार की जनता के द्वारा लगाए गया यह पोस्टर इस बात की गवाही दे रहा है कि लालू प्रसाद यादव ने किस प्रकार से चारा चुराया और तेजस्वी यादव ने कैसे सरकारी आवास को खाली करते समय सरकारी संपत्ति नल-टोंटी, एसी को चुराने का काम किया। इससे पहले दानिश इकबाल ने ही सरकारी बंगले से सामान उठाकर ले जाने का आरोप लगाया था। हालांकि विदेश यात्रा से लौटे तेजस्वी यादव भी इस खबर को जाकर गर्म हो गए। उन्होंने भाजपा को झूठा आरोप लगाकर बदनाम करने और छवि के साथ खिलवाड़ करने का लीगल नोटिस भेजने की बात कही थी।