बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर की नई गाइडलाइंस जारी, जानिए कौन कर सकेंगे अप्लाई, 1-15 दिसंबर तक डेडलाइन
राज्य के शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसके तहत विशेष समस्या से ग्रस्त शिक्षक-शिक्षिका ही ऐच्छिक तबादले के लिए आवेदन कर सकेंगे। जो 1 दिसंबर से 15 दिसंबर के दौरान ई-शिक्षा कोष पर आवेदन करने के पात्र होंगे।
विशेष समस्या के कारण शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्थानांतरण को लेकर शिक्षा विभाग ने सात श्रेणियां तय कर दी है। कैंसर रोगी के अलावा पति-पत्नी के साथ-साथ बच्चे भी यदि गंभीर रोग से पीड़ित हैं तो उनका तबादला हो सकेगा। इसे पहली दो प्रमुख श्रेणियों में रखा गया है। शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने इच्छुक शिक्षकों के तबादले को लेकर गाइडलाइन जारी की। शिक्षकों को पोर्टल पर सभी सूचाओं को प्रविष्ट करने के बाद अपना अभ्यावेदन भी स्कैन करके अपलोड करना होगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार द्वारा जारी मार्गदर्शिका में विस्तार से इसकी जानकारी दी गयी है। ई-शिक्षा कोष पर आवेदन करते समय कई स्टेप पर ओटीपी को अनिवार्य बनाया गया है। स्थानांतरण के लिए इच्छुक शिक्षक 10 स्थानों का विकल्प दे सकते हैं। इसमें तीन विकल्प देने की अनिवार्यता होगी। अन्य सात ऐच्छिक होगा। लॉगिन करने के बाद आवेदन को किसी समय सेव करके बाहर भी निकल सकते हैं। बाद में फिर जब चाहें, लॉगिन करके शेष सूचनाओं को भर सकते हैं। आवेदन में परिवर्तन का भी अवसर मिलेगा। यदि कोई शिक्षक-शिक्षिका किसी प्रकार का परिवर्तन करना चाहते हैं तो मोडिफाई एप्लीकेशन के विकल्प का चयन कर भरे गए आवेदन में ऐच्छिक संशोधन कर सकते हैं।
ये है सात श्रेणी
1. असाध्य रोग (विभिन्न प्रकार के कैंसर): स्वयं, पति-पत्नी व बच्चे
2. गंभीर रूग्णता (किडनी रोग, हृदय रोग, लीवर रोग): स्वयं, पति-पत्नी, बच्चे
3. दिव्यांगता के आधार पर स्वयं नियुक्त: शिक्षक-शिक्षिका
4. ऑटिज्म/मानसिक दिव्यांगता: स्वयं, पति-पत्नी, बच्चे
5. विधवा एवं परित्यक्ता: महिला शिक्षका
6. पति-पत्नी के पदस्थापन के आधार पर : शिक्षक- शिक्षिका दोनों के लिए
7. ऐच्छिक स्थान से वर्तमान पदस्थापन की दूरी : शिक्षक-शिक्षिका दोनों के लिए
ऐसे करना होगा आवेदन
स्वयं के टीचर आईडी से ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर लॉगिन करें। डैशबोर्ड पर रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर ऑन स्पेशल ग्राउंड बटन क्लिक करें। पोर्टल स्क्रीन पर बांयी तरफ तीन मेनू रहेंगे। ट्रांसफर एप्लीकेशन फॉर्म मेनू को क्लिक करने के बाद पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी आएगा। यथास्थान अंकित करने के बाद वेरीफाई ओटीपी बटन को क्लिक करें। तत्पश्चात संबंधित शिक्षक-शिक्षिका का ई-शिक्षा कोष पर उपलब्ध प्रोफाइल एवं वर्तमान पदस्थापन का विवरण स्क्रीन पर स्वत: प्रदर्शित हो जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्वघोषणा के लिए स्क्रीन पर अंकित चेक बॉक्स को टिक कर सबमिट बटन क्लिक करना होगा। फिर मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इसे अंकित करने के बाद वेरीफाई ओटीपी बटन को क्लिक करना होगा। इसके बाद आवेदन को सबमिट करने के लिए पूछे गए सहमति में हां का बटन क्लिक करते ही आवेदन सबमिट हो जाएगा।