पकरीबरावां में पैक्स अध्यक्ष के भाई को गोली मारी, रेफर
पेज तीन की लीडपकरीबरावां में पैक्स अध्यक्ष के भाई को गोली मारी,रेफरपकरीबरावां में पैक्स अध्यक्ष के भाई को गोली मारी,रेफरपकरीबरावां में पैक्स अध्यक्ष के भाई को गोली मारी,रेफरपकरीबरावां में पैक्स...
नवादा/पकरीबरावां, हिप्र/निसं बेखौफ बदमाशों ने नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मार दिया। घटना शनिवार की रात करीब 09 बजे पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कबला गांव की है। घायल युवक की पहचान पकरीबरावां के कबला गांव के दिलीप सिंह के बेटे गोपाल कुमार (22) के रूप में की गयी है। गोपाल कबला पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष व चुनाव में प्रत्याशी बबलू सिंह का चचेरा भाई बताया जाता है। घटना का कारण प्रथम दृष्टया चुनावी रंजिश बताया जाता है। घटना के वक्त वह अपने कुछ साथियों के साथ गांव में घूम रहा था। इसी दौरान 5-6 की संख्या में रहे हथियारबंद बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया। गोली लगने से गोपाल वहीं गिर गया। इस बीच गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग वहां जुट गये। लोगों को जुटते देख सभी बदमाश भाग निकले। घायल गोपाल को सदर अस्पताल नवादा लाया गया। जहां आरंभिक इलाज के बाद उसे पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया। ताजा जानकारी के मुताबिक उसका नवादा के निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक उसकी कमर में गोली लगी बतायी जाती है। घटनास्थल से कारतूस व खोखा बरामद घटना की सूचना पर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी के नेतृत्व में एसएचओ रंजीत कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से 0.315 के 06 जिन्दा कारतूस व 04 कारतूस के खोखे बरामद किये गये हैं। इस बीच फॉरेंसिक एक्सपर्ट रंजीत कुमार भी सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल को सुरक्षित कर मौके से कई नमूने संग्रहित किये गये। इस दौरान पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घायल के परिजनों व आसपास के लोगों से घटना की बाबत पूछताछ की। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। परंतु उनका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मामले में कुछ लोगों को नामजद बनाया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। चुनावी रंजिश में गोलीबारी की आशंका घायल गोपाल के भाई विकास कुमार के मुताबिक उसके भाई पर कबला गांव के प्रमोद सिंह के हथियारबंद गुंडों ने हमला किया है। उसने बताया कि उसके भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। उसने चुनावी रंजिश की आशंका से इनकार नहीं किया है। बता दें कि घायल गोपाल के चचेरे भाई बबलू सिंह वर्तमान में कबला पैक्स के अध्यक्ष हैं व चुनाव में प्रत्याशी भी हैं। वहीं आरोपित प्रमोद सिंह विरोधी गुट का समर्थक बताया जाता है। कबला में 01 दिसम्बर को पैक्स का चुनाव निर्धारित है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया चुनावी रंजिश में गोलीबारी की आशंका है। अनुसंधान में पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वर्जन रात करीब 09 बजे गोली मारने की घटना की जानकारी मिली। घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया। घटनास्थल से जिन्दा कारतूस व खोखे बरामद किये गये हैं। प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। प्रथम दृष्टया चुनावी रंजिश की आशंका है। सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है।------------- महेश चौधरी, पकरीबरावां एसडीपीओ। ------------------- कबला में सुरक्षाबलों का फ्लैग मार्च,शांति की अपील नवादा/पकरीबरावां, हिप्र/निसं नवादा सदर के एसडीओ अखिलेश कुमार व पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी के नेतृत्व में कबला गांव समेत आसपास के इलाकों में एसटीएफ के इंस्पेक्टर विनय कुमार की देखरेख में सुरक्षाबलों ने रविवार को फ्लैग मार्च किया। एसडीओ व एसडीपीओ ने ग्रामीणों से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। अधिकारियों ने लोगों से किसी भी अफवाह में नहीं पड़ने और बिना सच्चाई जाने किसी प्रकार का कदम नहीं उठाने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या अथवा कोई घटना होने पर तत्काल पुलिस व प्रशासन को फोन पर सूचना दें। पुलिस-प्रशासन अविलंब आपकी समस्या का निराकरण करेगी और आपके पास पहुंचेगी। फ्लैग मार्च में कौआकोल के एसएचओ दीपक कुमार के अलावा पकरीबरावां के पुलिस पदाधिकारी व जिला पुलिस तथा एसटीएफ के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।