Hindi NewsBihar NewsNawada NewsYouth dies family alleges murder

युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

संवाददाता सिरदला थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव में एक घर में रह रहे 35 वर्षीय युवक की मौत शनिवार की देर शाम हो गयी।। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के भोला क़ुरहा निवासी सरयू चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 5 April 2021 04:20 PM
share Share
Follow Us on

सिरदला। एक संवाददाता

सिरदला थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव में एक घर में रह रहे 35 वर्षीय युवक की मौत शनिवार की देर शाम हो गयी।। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के भोला क़ुरहा निवासी सरयू चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण चौधरी के रूप में की गई है। मृतक के पिता ने बताया कि शनिवार की देर रात करीब मकान मालकिन कुंती देवी ने फोन कर के लक्ष्मण की तबियत खराब होने की सूचना दी। सुबह जब परिजन घर पर पहुंचे तो लक्ष्मण को मृत जमीन पर पड़ा पाया गया। इसके बाद घटना की सूचना परिजनों द्वारा सिरदला पुलिस को दी गयी।

सूचना मिलते ही सिरदला पुलिस बरदाहा गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। वहीं मृतक के पिता सरयू चौधरी व पत्नी रीता देवी ने युवक की हत्या का आरोप मकान मालकिन कुंती देवी तथा उनके दोनों दामाद पर लगाया है। परिजनों के मुताबिक करीब दस वर्षों से युवक अपने घर नहीं जा रहा था। परिवार से कोई मतलब नहीं रखता था। वह बरदाहा में ही मकान मालकिन के साथ अपन जीवन व्यतीत कर रहा था। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि बरदाहा गांव में 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में शव बरामद की गई है। सिरदला पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें