वाहन से कुचल युवक की मौत, रोड जाम
नवादा में अज्ञात वाहन से कुचलकर साइकिल सवार एक युवक की शनिवार को घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना एनएच 31 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकड़िया मोड़ के समीप सुबह करीब 11 बजे की बतायी जाती है। मृतक की...
नवादा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
नवादा में अज्ञात वाहन से कुचलकर साइकिल सवार एक युवक की शनिवार को घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना एनएच 31 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकड़िया मोड़ के समीप सुबह करीब 11 बजे की बतायी जाती है। मृतक की पहचान 19 वर्षीय बिट्टू कुमार के रूप में की गयी है। वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सीमा से सटे नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के तख्तरोजा खरांट गांव के स्व. लखन महतो का बेटा बताया जाता है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने घटनास्थल के समीप एनएच 31 को जाम कर दिया। ग्रामीण मुआवजा व कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। इसी बीच सूचना पर मुफस्सिल एसएचओ लाल बिहारी पासवान ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की, पर लोग अड़े रहे। मौके पर पहुंचे सदर बीडीओ कुमार शैलेन्द्र ने गिरियक के अधिकारियों से मुआवजे को लेकर बातचीत की व लोगों को भरोसा दिलाया। बाद में मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती व एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद ने स्थिति पर काबू पाया और लोगों को मुआवजा के लिाए भरोसा दिया व विश्वास में लेकर जाम हटवाया। इसके बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजी गयी। दोपहर बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया।
दाल लेकर घर जा रहा था युवक
परिजनों के मुताबिक युवक दाल मिल से दाल की छंटनी कराकर साइकिल से घर जा रहा था। इसी बीच बिहारशरीफ की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने सामने से साइकिल सवार को टक्कर मार दिया और तेज रफ्तार से नवादा की ओर भाग निकला। जब तक आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचते वाहन आंखों से ओझल हो चुका था।
एक घंटे के करीब रहा जाम
एनएच 31 पटना रांची मार्ग जाम के कारण करीब एक घंटे तक जाम रहा। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। भीषण गर्मी में वाहनों पर सवार यात्री पानी पीने के लिए तरसते रहे। जाम हटाये जाने के बाद भी वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू कराने में पुलिस को काफी समय लग गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।