नवादा में 25 सौ के जाली नोट के साथ युवक गिरफ्तार
पेज तीन के लिएनवादा में 25 सौ के जाली नोट के साथ युवक गिरफ्तार नवादा में 25 सौ के जाली नोट के साथ युवक गिरफ्तार नवादा में 25 सौ के जाली नोट के साथ युवक गिरफ्तार नवादा में 25 सौ के जाली नोट के साथ युवक...
नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की पुलिस ने 25 सौ रुपये के जाली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। नगर थाने की पुलिस ने प्रजातंत्र चौक पर शनिवार की शाम छापेमारी कर आरोपित युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसकी जेब से 100-100 के 25 जाली नोट बरामद किये गये। इसके अलावा उसके पास से 02 आधार कार्ड, 02 एटीएम कार्ड व 01 मोबाइल बरामद की गयी। गिरफ्तार युवक की पहचान तीन नंबर बस स्टैंड के समीप गांधी नगर मोहल्ले के पप्पू प्रसाद उर्फ बच्चू प्रसाद के बेटे शिवम कुमार के रूप में की गयी। बताया जाता है कि पुलिस को आरोपित युवक की तलाश धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में थी। इसी के कारण पुलिस ने उसे प्रजातंत्र चौक पर पकड़ा। परंतु तलाशी में एक ही नंबर के कई नोट उसके पास से बरामद किये गये। इसके बाद उसकी गहनता से तलाशी ली गयी। नालंदा में की गयी छापेमारी बताया जाता है कि पुलिस ने उससे जाली नोटों की बाबत गहनता से पूछताछ की। पूछताछ में उसने नोटों को देने वाले व्यक्ति का नाम पुलिस को बताया। इसके बाद नगर थाने की पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए नालंदा में कई जगहों पर छापेमारी की। परंतु आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। 23 नवम्बर को दर्ज नगर थाना कांड संख्या 1386/24 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 178/179/180 के तहत आरोप लगाये गये हैं। सक्रिय है जाली नोट के धंधेबाज नवादा शहर में एक युवक को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किये जाने के बाद शहर में जाली नोटों के धंधेबाजों की सक्रिय होने की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस इस गिरोह तक पहुंचने के लिए नालंदा जिले की पुलिस की सहायता से आरोपितों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ताजा जानकारी मिलने तक इस मामले में किसी अन्य की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के मुताबिक मामले में पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।