Hindi NewsBihar NewsNawada NewsYoung man dies of Kovid 19 in Sirdala

सिरदला में युवक की कोविड 19 से मौत

प्रखंड के खनपुरा पंचायत के शाहोपुर गांव के एक 28 वर्षीय युवक की शनिवार को मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान उसे कोरोना पॉजिटिव बताया गया था। युवक शनिवार की सुबह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 3 May 2021 06:50 PM
share Share
Follow Us on

सिरदला। एक संवाददाता

प्रखंड के खनपुरा पंचायत के शाहोपुर गांव के एक 28 वर्षीय युवक की शनिवार को मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान उसे कोरोना पॉजिटिव बताया गया था। युवक शनिवार की सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिरदला में इलाज के लिए पहुंचा। उसकी स्थिति गंभीर थी। अस्पताल में युवक को रैपिड ऐंटिजेन किट से जांच की गयी। जांच में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रजौली अनुमंडलीय अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक कोलकता में रहकर मजदूरी किया करता था। वह एक सप्ताह पहले अपना गांव लौटा था। युवक करीब एक सप्ताह पहले बड़गांव अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आया था। वही रहकर एक ग्रामीण चिकित्सक से बुखार का इलाज करवा रहा था। मृतक के शव का अंतिम संस्कार पदाधिकारियो की देखरेख में धनार्जय नदी के किनारे एक श्मशान घाट में किया गया।

घरों को किया किया गया सैनेटाइज

सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने शनिवार को सिरदला बाजार, बड़गांव व शाहोपुर में घरों को सैनेटाइज किया है। टीम में डां सन्तन कुमार, फार्मासिस्ट खुश्बू राजा, चितरंजन कुमार, परवीन कुमार शामिल रहे।

मृतक के रिश्तेदार भी निकला कोरोना पोजेटिव

सिरदला। सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न गांवों में 110 लोगों का रैपिड ऐंटिजेने किट से जांच किया गया है। जिसमें चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये। मृतक युवक की एक महिला रिश्तेदार भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें