यू डायस भरने व ऑनलाइन भेजने के बताए जाएंगे गुर
नए साल में सभी स्कूलों को यू डायस भरना अनिवार्य होगा। इससे स्कूल की सभी सूचनाएं ऑनलाइन होती है। इस साल यू डायस सही तरीके से भरने और ऑनलाइन भेजने की जानकारी देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है।...
नए साल में सभी स्कूलों को यू डायस भरना अनिवार्य होगा। इससे स्कूल की सभी सूचनाएं ऑनलाइन होती है। इस साल यू डायस सही तरीके से भरने और ऑनलाइन भेजने की जानकारी देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। समग्र शिक्षा के डीपीओ ने बताया कि जिले के काशीचक प्रखंड संसाधन केन्द्र में 10 फरवरी को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में शिक्षा के लिए एकीकृत जिला सूचना प्रणाली के क्रियान्वयन की जानकारी दी जाएगी। काशीचक के बाद अन्य प्रखंडों में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में काशीचक के बीईओ, वरीय बीआरपी,सभी सीआरसीसी, प्राइमरी, मिडिल व हाई स्कूलों के एचएम एवं सभी कोटि के निजी स्कूलों के संचालकों को भी यू डायस की ट्रेनिंग दी जाएगी। डाटा इंट्री ऑपरेटर सभी को यू डायस भरने तथा ऑनलाइन भेजने की जानकारी देंगे। पिछले साल यू डायस भरने में काफी विलंब हुआ था। जानकारी नहीं होने के कारण स्कूलों के हेडमास्टर यू डायस सही नहीं भर सके थे। इसके बाद ऑनलाइन करने में भी परेशानी हुई थी। इस बार विभाग फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। लिहाजा सभी प्रखंडों में प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।