Hindi NewsBihar NewsNawada NewsWomen should not leave home unnecessarily

बेवजह घर से नहीं निकलें महिलाएं

जिलेभर के सरकारी अस्पतालों में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों गर्भवती महिलाओं की जांच कर जरूरी दवाएं दी गईं। साथ ही करोना कॉल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 10 Oct 2020 02:51 PM
share Share
Follow Us on

जिलेभर के सरकारी अस्पतालों में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों गर्भवती महिलाओं की जांच कर जरूरी दवाएं दी गईं। साथ ही करोना कॉल में गर्भवती महिलाओं को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई।

अकबरपुर पीएचसी में कैंप लगाकर 144 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। पीएचसी प्रभारी डॉ. बद्री प्रसाद ने बताया कि सैकड़ों महिलाओं को उचित परामर्श के साथ-साथ आवश्यक दवाएं दी गईं। मौके पर डॉ. संजीत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार, डॉ.अर्चना, बीसीएम अरविंद कुमार समेत बड़ी संख्या में एएनएम, आशा कार्यकर्ता और आशा उत्प्रेरक उपस्थित थे। कौआकोल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.रामप्रिय सहगल ने बताया कि गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें रहन-सहन तथा पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गयी। नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ. इन्द्रदेव प्रसाद, डा. नीरजा भारती ने गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की। मौके पर लैब टेक्निशियन, आशुतोष कुमार, एएनएम मंजू कुमार, सीमा कुमारी, रिंकी कुमारी, प्रधान लिपिक सत्यप्रकाश, लिपिक ज्वाला राम आदि मौजूद थे। वारिसलीगंज पीएचसी में 419 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। इस दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ. आरती अर्चना, डॉ. राम कुमार, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, धनंजय कुमार मौजूद रहे। रोह पीएचसी में 246 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ. राजकिशोर प्रसाद, डॉ. अमित कुमार मौजूद थे। रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में 175 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। मौके पर उपाधीक्षक चिकित्सक डॉ एन के चौधरी, डॉ. श्याम नंदन प्रसाद, डॉ राघवेंद्र भारती आदि लोग मौजूद थे। मेसकौर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राम कृष्ण प्रसाद ने बताया कि 148 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। मौके पर हेल्थ मैनेजर मनोज कुमार सिन्हा, राजीव कुमार, आनंद किशोर समेत अन्य स्वास्थयकर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें