दारोगा की शिकायत ले महिलाएं पहुंची एसपी के पास
नवादा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि रोह थाने में पदस्थापित एक दारोगा द्वारा मारपीट करने व अभद्र व्यवहार करने की शिकायत महकार गांव की महिलाओं ने एसपी से की है। मामला रोह थाने के महकार गांव से जुड़ा है। महकार...
नवादा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
रोह थाने में पदस्थापित एक दारोगा द्वारा मारपीट करने व अभद्र व्यवहार करने की शिकायत महकार गांव की महिलाओं ने एसपी से की है। मामला रोह थाने के महकार गांव से जुड़ा है। महकार के घनश्याम यादव की पत्नी गायत्री देवी व गया यादव की पत्नी शांति देवी समेत दर्जन भर से अधिक महिलाएं दारोगा की शिकायत लेकर नवादा के एसपी से मिलने शुक्रवार को नवादा कलेक्ट्रेट पहुंचीं। गायत्री देवी का आरोप था कि तीन सितम्बर की रात करीब नौ बजे दारोगा उनके घर पहुंचे व दरवाजा खुलवाकर मुदालय के घरों के बारे में पूछने लगे। उसके द्वारा रात होने के कारण मना करने पर दारोगा ने उसके साथ मारपीट की व अभद्र व्यवहार किया। विरोध करने पर शांति देवी के साथ भी यही हरकत की गयी। इधर, रोह एसएचओ नित्यानंद शर्मा ने बताया कि वे स्वयं पकरीबरावां सर्किल इंस्पेक्टर व महिला पुलिस के साथ एक महिला की शिकायत पर महकार गये थे। शिकायतकर्ता ने दूसरी महिला पर घर में नहीं घुसने देने का आरोप लगाया था। महिला द्वारा पहचान कराने पर उन्होंने आरोपित महिला से बातचीत की व समझा बुझाकर लौट आये। एसएचओ ने कहा कि मामला गांव में दो गुटों के बीच पूर्व से चले आ रहे विवाद से जुड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।