Hindi NewsBihar NewsNawada NewsWater Supply Crisis in Ward 16 of Warisleeganj Residents Demand Immediate Action

पोल के अभाव में बांस के सहारे खींचा जा रहा विद्युत प्रवाहित तार

वारिसलीगंज के वार्ड संख्या 16 में नल जल की समस्या गंभीर है। 60% घरों में पानी पहुंच रहा है, जबकि 40% घरों को पानी नहीं मिल रहा है। गर्मी के मौसम में समस्या बढ़ सकती है। लोगों ने अतिरिक्त बोरिंग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 22 Feb 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
पोल के अभाव में बांस के सहारे खींचा जा रहा विद्युत प्रवाहित तार

वारिसलीगंज, उमा शंकर पाठक वारिसलीगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 16 की आधी आबादी के समक्ष नल जल का पानी घरों तक पहुंचना बड़ी समस्या बनी हुई है। पानी की समस्या से वार्ड के विभिन्न मुहल्ले के लोगों को जूझना पड़ रहा है। सक्षम लोग तो अपना बोरिंग से समस्या का समाधान कर ले रहे हैं पर उन लोगों को परेशान होना पड़ रहा है, जो नल पर जल निर्भर रहते हैं। सात निश्चय के तहत वार्ड में नल जल पाइप लगाया गया था। पाइप के माध्यम से पानी पहुंचाने का कार्य किया भी जा रहा है, परंतु सभी घरों तक पानी पहुंच नहीं पा रहा है। बताया गया कि नल का जल करीब वार्ड के 60 फीसद घरों तक तो आसानी से पहुंच रहा पर शेष 40 प्रतिशत लोगों के समक्ष समस्या मुंह बाए खड़ी है। गर्मी का मौसम आने वाला है। ऐसे में यदि व्यवस्था में तत्काल सुधार नहीं किया गया तो लोगों को और अधिक परेशानी उठानी पड़ सकती है। आवश्यकता एक अतिरिक्त बोरिंग कराकर वार्ड 16 के उन घरों तक नल जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की है। ताकि गर्मी के मौसम विशेष परेशान होने से बचाया जा सके। इसके अलावा बिजली पोल के अभाव में खतरे की आशंका बनी रहती है। जबकि वार्ड में विद्यालय का नहीं होना, आंगनबाड़ी का निजी भवन चलना आदि की समस्या बनी हुई है । वार्ड संख्या 16 में देवी स्थान, कोइरी टोला, मलाह टोली, उत्तर बाजार ओवरब्रिज आदि स्थानों पर रहने वाले मुहल्ले के लोगो को मिला कर बनाया गया है। करीब 6500 की आबादी वाले मुहल्ले में 1800 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करते हैं। मुहल्ले में अधिकांश छोटे बड़े व्यवसाय से जुड़े लोग निवास करते हैं। बावजूद समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। सड़क भी कई स्थानों पर जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका हे। सड़क टूटा फूटा रहने से आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी होती है। कहीं कहीं बिजली पोल के अभाव में बांस के सहारे विद्युत प्रवाहित तार के गुजरने से खतरे की संभावना बनी रहती है। कभी कभी हवा के तेज झोंके में बांस के टूट जाने की स्थिति में तार सड़क पर बिखर जाती है। जिससे अफरातफरी की स्थिति बन जाती है। लोगों ने शीघ्र स्थाई रूप से बिजली पोल लगाने की बात संबंधित विभाग व नप अधिकारियों से की है। जबकि कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं रहने के कारण वहां रहने वाले लोगों को अंधेरे से रूबरू होना पड़ रहा है। पानी की समस्या से दिलाई जाए निजात वारिसलीगंज के वार्ड संख्या 16 के पार्षद अविनाश शंकर शर्मा ने कहा कि पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। नल जल पाइप के द्वारा वार्ड की आधी आबादी के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। वार्ड अंतर्गत एक अतिरिक्त बोरिंग की व्यवस्था होने पर पानी की आपूर्ति संभव है। कमलेश कुशवाहा ने कहा कि मुहल्ले वासियों को जल की समस्या से निजात दिलाना आवश्यक है। श्रवण कुमार ने कहा कि वार्ड में लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। मुहल्ले में सरकारी स्कूल की आवश्यकता है। अशोक कुमार ने कहा कि वार्ड 16 के विभिन्न मुहल्ले में बांस के सहारे बिजली तार को लाया गया है, जो खतरे को आमंत्रित करते रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें