Hindi NewsBihar NewsNawada NewsWater Supply Crisis in Sirdala 90 Lakhs Spent But No Water Reaches Homes

सिरदला : 90 लाख खर्च के बावजूद लोगों के घरों तक नहीं पहुंचा पानी

सिरदला में हर घर नल का जल योजना का बुरा हाल है। 90 लाख रुपये खर्च करने के बावजूद ग्रामीणों के घरों तक पानी नहीं पहुंचा। पहले कुछ दिनों तक पानी आया, फिर पूरी तरह ठप हो गया। ग्रामीण अब दूसरे स्थान से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 3 Feb 2025 02:51 PM
share Share
Follow Us on
सिरदला : 90 लाख खर्च के बावजूद लोगों के घरों तक नहीं पहुंचा पानी

सिरदला, अनिल कुमार। सिरदला में हर घर नल का जल योजना का बुरा हाल है। आलम यह है कि करीब 90 लाख रुपये खर्च करने के बावजूद लोगों के घरों तक पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। योजना ने पूर्ण होते ही दम तोड़ दिया। शुरूआती दो-चार दिनों तक कुछ लोगों के घरों तक पानी पहुंचा। इसके बाद यह पूरी तरह ठप हो गया। अभी भी ग्रामीण दूसरे स्थान से पानी लाने को विवश हैं। यह हाल है सिरदला प्रखंड की सिरदला पंचायत के वार्ड संख्या एक गुलाब नगर का। करीब सात सालों से यह योजना लोगों का मुंह चिढ़ा रही है। गुलाब नगर के ग्रामीण कहते हैं गांव में पीएचईडी विभाग ने हर घर नल का जल योजना के तहत काम कराया था। इसपर काफी रुपये खर्च किए गए। जलमीनार का भी निर्माण कराया गया। घरों में नल का कनेक्शन दिया गया। तब लोगों को आस जगी थी कि अब पीने के लिए शुद्ध पानी नसीब हो सकेगा। लेकिन योजना चालू होते ही बंद हो गई। स्थिति यह है कि नल तो लगा है, लेकिन उससे पानी नहीं मिलता है। जलमीनार और घरों में लगाया गया कनेक्शन मुंह चिढ़ाने का काम कर रहा है। निर्माण के समय से ही बोरिंग ही सफल नहीं हो सका। लेकिन इसकी मरम्मत के प्रति विभाग ने ध्यान नहीं दिया। स्टार्टर की हो गई चोरी, फट गया पाइप ग्रामीण यह भी बताते हैं कि देखरेख के अभाव में योजना बेकार साबित हो गई। अब मोटर के स्टार्टर की भी चोरी कर ली गई तो कई जगहों पर पाइप फट गया है। जलमीनार में ताला लटका रहता है। एक दरवाजा भी टूट गया है। ग्रामीण शुद्ध पेयजल के लिए दूसरे के घरों में लगे चापाकल पर आश्रित हो गए हैं। ग्रामीण कमलेश प्रसाद यादव, सरयू प्रसाद वर्मा, लक्ष्मण वर्मा, राम प्रसाद यादव, सरयू प्रसाद यादव, सत्येंद्र प्रसाद यादव, विनोद प्रसाद वर्मा, रामबृक्ष प्रसाद वर्मा, प्रेमचंद मांझी, दशरथ मांझी, राजकुमार मांझी, प्रभु मांझी, रामललन प्रसाद यादव, रामस्वरूप प्रसाद यादव आदि का कहना है कि समस्या के बाबत कई बार अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई। लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया। दूर की जाए पानी की समस्या ग्रामीणों ने कहा कि गुलाब नगर में पानी की समस्या है। गर्मी के दिनों में समस्या और भयावह होने की संभावना है। लिहाजा समय रहते इसकी मरम्मत करा दी जाए, ताकि गांव में पानी की समस्या खत्म हो जाए। सात निश्चय योजना से ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदलने की ठानी थी। इस ड्रीम प्रोजेक्ट ने कई गांवों की तस्वीर बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन्हीं सात निश्चय योजनाओं में एक नल जल योजना का भी संकल्प शामिल था, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों के घर घर तक स्वच्छ जल मुहैया कराना था, लेकिन नल जल योजना का का हाल किसी से नहीं छिपा है। गुलाब नगर गांव में करीब छह वर्ष पहले पीएचईडी के पेय जल उपलब्ध करने को लेकर आर-ओ युक्त जल मीनार लगाया गया था। लेकिन गांव में ऊंचाई को लेकर पूरे गांव में पानी आपूर्ति नहीं हो सका और आज तक पानी आपूर्ति बंद रहा है। गुलाब नगर गांव में पानी टंकी लगाने तथा गांव में पाइप लाइन बिछाने के बाद पानी गांव के अंदर सप्लाई के दौरान नहीं पहुंच सका। लोगों को पानी की संकट से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी सप्लाई के लिए कई दफा वार्ड सदस्य और मुखिया समेत अन्य जनप्रतिनिधियों से कहा गया। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें