Hindi NewsBihar NewsNawada NewsWarissalganj Municipal Council Approves 76 52 Crore Budget for 2025-26 Development Projects

76.52 करोड़ से होगा वारिसलीगंज नगर परिषद का विकास

वारिसलीगंज, निज संवाददातावारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में वित्तीय वर्ष 2025 - 26 में विभिन्न प्रकार का कार्य संपन्न कराने को ले शनिवार को बोर्ड की बैठक कर 76 करोड़ 52 लाख रुपए का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 27 April 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
76.52 करोड़ से होगा वारिसलीगंज नगर परिषद का विकास

वारिसलीगंज, निज संवाददाता वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में वित्तीय वर्ष 2025 - 26 में विभिन्न प्रकार का कार्य संपन्न कराने को ले शनिवार को बोर्ड की बैठक कर 76 करोड़ 52 लाख रुपए का बजट पारित किया गया। राशि से नगर विकास के लिए उपयोगी सभी कार्य संपन्न कराए जाएंगे। नगर परिषद के नवनिर्मित भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष रेखा देवी द्वारा किया गया। जबकि संचालन कार्यपालक समीर कुमार चौधरी ने किया। मौके पर नगर उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद वार्ड सदस्य पंकज कुमार, नगर विकास अधिकारी सीमा कुमारी, जेई अरुण कुमार, सनी कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे। बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मत पारित बजट में ली गई राशि खर्च करने के लिए मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार के कार्य हेतु जमीन खरीद के लिए दो करोड़, बाजार विकास के लिए 50 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण के लिए एक करोड़, शबदाह गृह निर्माण के लिए एक करोड़, नगर क्षेत्र के गरीबों को रहने के लिए बहुमंजिला इमारत बनाने तथा नगर के विभिन्न वार्डों में रोशनी के लिए दो करोड़ रूपया से लाइट लगाने, तीन करोड़ रूपया से सफाई कार्य के लिए उपकरण खरीदने तथा एक करोड़ रूपया से बस स्टैंड विकास के लिए खर्च करने की योजना बनाई गई है।वही नगर परिषद वारिसलीगंज में खर्च की जाने वाली राशि की प्राप्ति की स्रोत पर चर्चा की गई। जिसमें क्षेत्र के मकान कर से 50 लाख, क्षेत्र में विज्ञापनदाताओं से पांच लाख, मोबाइल कंपनी के टावर से 2 लाख, निबंधन विभाग के अंतर्गत शहरी क्षेत्र की जमीन में मकान के हस्तांतरण पर दो प्रतिशत अतिरिक्त स्टांप मुद्रांक शुल्क के रूप में तीन करोड़, प्रोफेशनल टैक्स से 50 लाख तथा सड़क किनारे लगने वाले अस्थाई दुकानों वाहनों से 31 लाख रुपए आने की संभावना है। इसी प्रकार ट्रेड लाइसेंस, जन्म मृत्यु, अतिक्रमण हटाने का शुल्क, विलंबित शुल्क, जुर्माना भवन अनुज्ञा शुल्क, पानी टैंकर शुल्क आदि से 26 लाख 80 हजार आदि से रुपया प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें