Hindi NewsBihar NewsNawada NewsWard 16 in Nawada Faces Severe Drainage and Infrastructure Issues

वार्ड 16 में नाला जाम रहने से सड़क पर बहता है पानी

नवादा के वार्ड 16 में जलनिकासी और बुनियादी ढांचे की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। नाले का जाम रहना और सड़कें खराब होना प्रमुख समस्याएं हैं। स्थानीय पार्षद ने सुधार के प्रयास किए हैं, लेकिन नागरिकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 22 Feb 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
वार्ड 16 में नाला जाम रहने से सड़क पर बहता है पानी

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के खास इलाकों वाले वार्ड 16 में भी समस्याओं का अम्बार है। कई छोटी से लेकर बड़ी समस्याएं इस वार्ड में भी जटिल आकार ले चुकी हैं। जाहिर है समाधान नहीं निकल पाने के कारण परिस्थितियां प्रतिकूल बनी पड़ी हैं। लोगों को बेहद परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। यहां यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि इस वार्ड के इर्द-गिर्द ही सारे प्रशासनिक कार्यालय हैं, इस कारण न सिर्फ शहर बल्कि जिले भर के लोगों की आवाजाही लगी रहती है। ऐसे में विभिन्न परेशानियों से लोगों को दो-चार होने की नौबत बनी रहती है। इस वार्ड की सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां का ज्यादातर नाला जाम रहता है और इस कारण सड़कों पर ही नाले का बजबजाता गंदा पानी जमा रहता है या बहता रहता है। इस समस्या का सबसे बड़ा शिकार विजय बाजार है, जहां आए दिन इस परेशानी के कारण लोगों की जान फंसी रहती है। कब नाला जाम हो जाए और कब यहां झील सा नजारा बन जाए, कहना मुश्किल है। यह समस्या आम दिनों की भी है अन्यथा बारिश के दिनों में तो यह नासूर सी बन कर रह जाती है। गंदे पानी से गुजरने की हिम्मत करने वाले को इसमें फिसल कर गिरने और चोटिल होने के अलावा समीप से गुजरने वाले दो या तिपहिया-चारपहिया से उछाले गए कीचड़ को झेलने की नौबत बनी रहती है। ऐसा नहीं है कि इसके लिए नगर परिषद संज्ञाशून्य बना हुआ है। कई दफे इसे सुधारने के प्रयास हुए हैं लेकिन समाधान के मामले में वही ढाक के तीन पात वाली स्थिति बनी रहती है। अब तो लोग मान बैठे हैं कि इस समस्या का कोई समाधान है ही नहीं। नगर परिषद यह कह कर पल्ला झाड़ता दिखता है कि लोग-बाग प्लास्टिक वाला कचरा नाले में डाल देते हैं इस कारण नाला चोक कर जाता है और संकट चरम पर पहुंच जाता है। नाले की सफाई में कोताही, जलनिकासी शून्य नगर परिषद के दावे से इतर आमजनों का कहना है कि नालों की सफाई में कोताही के कारण यह समस्या बनी हुई है। समय पर कभी भी नाले की सफाई नहीं होती। जब समस्या के कारण लोगों का विरोध मुखर होने लगता है तब जा कर नगर परिषद साफ-सफाई को लेकर जागता है। नाले का जाम रहना जलनिकासी में भी बाधा बन रही है। इस कारण तमाम प्रमुख सड़कों समेत गलियों में जलजमाव आम दिनों में भी दिखता रहता है और आमजन इस परेशानी से जूझते नजर आते हैं। नल-जल के पाइपलाइन के कारण सड़कें खराब नल-जल की व्यवस्था इस वार्ड में लगभग सही है। गंगाजल योजना के लाभ से भी यह वार्ड जुड़ गया है। लेकिन इन योजनाओं के लाभ का साइड इफेक्ट यह पड़ा है कि पाइपलाइन बिछाने के चक्कर में सारी सड़कें खोद दी गयी हैं। फिलहाल स्थिति यह है कि गंगाजल योजना का पानी मिले न मिले नल-जल का पानी किसी न किसी रूप में लोगों को उपलब्ध करा ही दिया जाता है। हालांकि इसमें भी एक पेंच है। वह यह कि लीकेज की समस्या बनी रहती है। आपूर्ति शुरू हुई नहीं कि कहीं न कहीं जलजमाव होना शुरू हो जाता है। बुरा हाल तो यह है कि इस चक्कर में अभी तक आधा दर्जन बार विजय बाजार में पेवर ब्लॉक उखाड़ कर फिर से लगाने की नौबत रही है। मुश्किल यह भी है कि एक बार पेवर ब्लॉक उखाड़ा जाता है तो फिर कम से कम एक सप्ताह का समय तो यूं ही निकल जाता है और लोगबाग हलकान होते रहते हैं। सामान्यत: शहर से बाहर जाने के अलावा शहरी क्षेत्र में आवाजाही का सबसे जरूरी मार्ग होने के कारण सबसे ज्यादा इस्तेमाल इसका ही होता है और ऐसे संकटों के कारण परेशानी चरम पर पहुंच जाती है। सड़कें रहती हैं ज्यादातर बदहाल यूं तो वार्ड 16 के राजेंद्र नगर, प्रसाद बिगहा और विजय बाजार तथा साहेब कोठी रोड पूर्णतया बनी हुई दिखती है लेकिन इसकी स्थिति को बहुत बेहतर नहीं कहा जा सकता है। इस वार्ड का नासूर यह भी है कि नल-जल की पाइपलाइन बिछाने के क्रम में सड़कें तोड़ दी गयी हैं। हालांकि धीरे-धीरे इसे दुरुस्त किया जा रहा है लेकिन ऐसा होने के कारण काफी लम्बे समय तक परेशानी चरम पर रही। कुछ दिनों पूर्व तक नर्क सा नजारा विजय बाजार में ही बना हुा था लेकिन अब इसे दुरुस्त कर लिया गया है। बहरहाल, कई कमियों के बीच इस वार्ड के लिए एक अच्छी बात यह है कि यहां मोहल्लों में नली-गली की स्थिति किसी हद तक ठीकठाक है। स्थानीय वार्ड पार्षद पुतुल देवी ने अपने फंड का भरपूर सदुपयोग इस योजना पर किया है, जिसका लाभ दिखाई भी पड़ता है। लेकिन इसके अलावा वार्ड में अन्य कई मूलभूत समस्याएं हैं, जिसे झेलने की नौबत बनी रहती है। हालांकि इन समस्याओं से जूझने की स्थिति के बीच भी संतोष की बात यह है कि वार्ड पार्षद के फंड से विकास कार्य निरंतर कराए जा रहे हैं। बस बड़े फंड की आवश्यकता वाले विकास कार्य इस वार्ड में भी बाधित हैं। शैक्षणिक व्यवस्था अपेक्षाकृत बेहतर 16 हजार की आबादी वाले इस वार्ड का भविष्य 42 सौ मतदाता तय करते हैं। जागरूक मतदाताओं को शैक्षणिक व्यवस्था का पूरा लाभ मिल पा रहा है। इस वार्ड में कन्या इंटर स्कूल और कन्या मध्य विद्यालय है, जिससे बच्चों को काफी सहूलियत है। हालांकि प्राथमिक विद्यालय नहीं है लेकिन समीपस्थ वार्ड में इसकी उपलब्धता बच्चों के लिए बहुत परेशानीदायक नहीं कही जा सकती है। सघन आबादी के बावजूद स्वास्थ्य की सुविधा नहीं मिलने से थोड़ी निराशा दिखती है। वार्डवासी कहते हैं कि मिनी स्वास्थ्य केन्द्र का लाभ इस वार्ड को मिलना ही चाहिए। वार्डवासियों के बोल : स्थानीय वार्ड पार्षद के सार्थक प्रयास दिखते हैं। बीते दो सालों में कई आवश्यक कार्य कराए गए हैं। लेकिन अब भी कई मुख्य कार्य बाधित हैं, जिससे निराशा है। नाले की सफाई का नियमितता तथा सड़कों पर जलजमाव से निजात नितांत आवश्यक है। -संजय सिंह, वार्डवासी। पीसीसी और गली-नाली का कार्य बेहतर तरीके से कराए गए हैं। लेकिन इसे विस्तार देने की अब भी जरूरत है। बड़े फंड के अभाव में रूके पड़े कार्यों को पूरा कराने की जरूरत को समझा जाए। इससे जुड़ी परेशानियों का त्वरित समाधान निकालने पर जोर हो। -उदय कुमार, वार्डवासी। गंगाजल का पानी नहीं मिल पा रहा है, जबकि यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। नल-जल से पानी देकर इसकी भरपाई नहीं की जा सकती। नगर परिषद की जिम्मेदारी है कि टैक्स लेने के बाद साफ-सफाई, फॉगिंग आदि जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित न किया जाए। -अजीत कुमार, वार्डवासी। कुछ नए निर्माण की बाधा वार्ड में बनी हुई है। स्थानीय वार्ड पार्षद के स्तर से प्रयास जारी भी हैं। ऐसे में नगर परिषद के स्तर से सहयोग अपेक्षित है ताकि शहर के यह खास वार्ड समस्याविहीन हो सके। आमजनों को उनके टैक्स जमा करने के अनुपात में पूरी सुविधाएं उपलब्ध हों। -राज कुमार, वार्डवासी। ----------------------- वर्जन : हर घर तक पीसीसी का काम कराना व हर घर तक नाली-गली का काम पूरा कराना हमेशा से मेरी सर्वोच्च प्राथमिता रही है और इस पर खूब काम हुए हैं। यह कार्य वार्ड में दिखते हैं। नल-जल का लाभ घर-घर तक पहुंचाना निश्चित रूप से वार्ड की जरूरत है, जिस पर भी मेरा विशेष ध्यान रहा है और इसका भी लाभ लोगों को मिल रहा है। स्वास्थ्य की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए हर प्रयास जारी हैं और कोशिश है कि मिनी स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित करायी जा सके। शेष कार्यकाल में इन सभी जरूरी कार्यों को कराने पर ही मेरा जोर है। विभिन्न योजनाएं चिह्नित करा चुकी हूं। कुछ को स्वीकृति मिल भी चुकी है। बस राज्य मद से फंड का इंतजार है। इसके बाद वृहद स्तर के कार्यों को गति मिल सकेगी। -पुतुल देवी, वार्ड पार्षद, वार्ड नंबर-16, नवादा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें