ग्रामीणों ने काशीचक थाना का किया घेराव
काशीचक थाना क्षेत्र के डेढ़गांव के सैकड़ों लोगों ने बुधवार को थाना पहुंचकर थाने का घेराव किया। इस बीच थाना परिसर में लोगों ने हो-हल्ला किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बिना कारण के ही मोहन मांझी के...
काशीचक थाना क्षेत्र के डेढ़गांव के सैकड़ों लोगों ने बुधवार को थाना पहुंचकर थाने का घेराव किया। इस बीच थाना परिसर में लोगों ने हो-हल्ला किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बिना कारण के ही मोहन मांझी के साथ मारपीट की।
पुलिस पर प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि एवं ईंट भट्ठे पर जाने के लिए दी गयी अग्रिम राशि 90 हजार ले जाने का आरोप लगाया गया। मोहन मांझी ने बताया कि बीते रात पुलिस उसके घर आई और मेरे बच्चों से कमरे की चाबी यह कहते हुए ले लिया कि घर में शराब की तलाशी लेनी है। आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने घर में बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे रुपये ले लिए। पुलिस पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है। गुस्साये लोगों ने कहा कि इसकी शिकायत एसपी से की जाएगी। इधर, थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस डेढ़गांव छापेमारी के लिए गयी थी। उन्होंने कहा कि पुलिस पर लगाए गए आरोप गलत है। अगर आवेदन दिया जाता है तो मामले की जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।