Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाVerification of Local Body Teacher Competency Exam Candidates in Nawada by September 13 2024

छूटे हुए सक्षमता पास शिक्षकों की रि-काउंसिलिंग कल से

नवादा में स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा, 2024 के सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 13 सितंबर 2024 तक होगा। जिन अभ्यर्थियों का सत्यापन नहीं हो पाया, उनके लिए 21 से 30 नवंबर 2024 को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 20 Nov 2024 02:50 PM
share Share

नवादा, निज प्रतिनिधि शिक्षा विभाग के आदेश के तहत स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए जिले में 13 सितंबर 2024 तक काउंसिलिंग की गई। इस अवधि में बहुत सारे शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग सफलता पूर्वक हो गयी। शेष शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कतिपय कारणों से नहीं हो सकी। विभागीय आदेश के अनुसार विभिन्न कारणों से जिन शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं हो पाया है, उनके प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए मुख्यालय स्तर से तिथि एवं समय स्लॉट निर्धारित किया जायेगा। बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 के नियम-4 के परिप्रेक्ष्य में स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) माह फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित की गई थी। स्थानीय निकाय शिक्षक परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थी नव पदस्थापित विद्यालय में योगदान करने के बाद विशिष्ट शिक्षक कहे जायेंगे। कई कारणों से अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं कराने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों की रिकाउंसिलिंग 21 से 30 नवम्बर की अवधि में कराने का निर्णय लिया गया है। शिक्षक अभ्यर्थियों की रिकाउंसिलिंग उन्हे नियुक्ति के लिए आवंटित जिला के डीआरसीसी में की जायेगी। काउंसिलिंग सुबह 09:00 बजे से प्रारंभ की जायेगी तथा यह 5 टाइम स्लॉट में होगा। पहला स्लॉट- 09:00 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरा स्लॉट 10:30 बजे से 12:00 बजे तक, तीसरा स्लॉट 12:00 बजे से 01:30 बजे तक,चौथा स्लॉट 01:30 बजे से 03:00 बजे तक तथा पांचवां स्लॉट दोपहर तीन बजे से 4.30 बजे तक होगा। नवादा जिले में 828 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग विभिन्न कारणों से नहीं हो सकी है। यह आदेश निदेशक माध्यमिक शिक्षा की ओर से पिछले दिन जारी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें