खुरहा और मुंहपका से बचाव के लिए पांच लाख पशुओं का होगा टीकाकरण
नवादा जिले में खुरहा और मुंहपका से बचाव के लिए पांच लाख पशुओं का टीकाकरण अभियान बुधवार से शुरू हो गया। बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा संचालित इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पशुपालन...
नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में खुरहा और मुंहपका से बचाव के लिए पांच लाख पशुओं का टीकाकरण होगा। इसके तहत टीकाकरण अभियान की शुरुआत बुधवार से हो गई। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित इस अभियान की शुरुआत जिला पशुपालन कार्यालय में की गई। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.दीपक कुमार कुशवाहा तथा जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी ने दीप प्रज्जवलित कर टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मौके पर पशुपालकों से अपील की गई कि सभी योग्य पशुओं का समय पर टीकाकरण अवश्य करवायें। वार्ड पार्षद अम्बिका मेहता ने सभी जन प्रतिनिधियों से अपील की कि अपने क्षेत्र के पशुपालकों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने पशुओं के टीकाकरण के लिए पशुपालकों को प्रेरित किया ताकि विभाग द्वारा वर्ष 2030 तक पशुओं में खुरहा एवं मुंहपका रोग को समाप्त करने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। पशु शल्य चिकित्सक डॉ.संजय कुमार ने बताया कि जिले में 14 प्रखण्डों के सभी गांवों में 05 लाख 32 हजार 100 पशुओं के टीकाकरण के लिए 197 निजी टीकाकर्मियों को लगाया गया है। यह सभी पशुपालक के द्वार पर जाकर पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण का कार्य करेंगे। उल्लेखनीय है कि 20वीं पशुगणना के मुताबिक जिले में गौ और भैंस प्रजाति की संख्या 05 लाख 40 हजार 197 है। पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवारा के आरंभ पर आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए डॉ.जितेन्द्र कुमार दीपक ने कहा कि खुरहा एवं मुंहपका एक विषाणु जनित बीमारी है, जिससे पशु के उत्पादन में काफी ह्रास होता है। मुंह एवं खुर में घाव हो जाता है तथा गाभिन पशु में गर्भपात की संभावना रहती है। डॉ.कुमार सुधीर सिन्हा ने उपस्थित टीकाकर्मियों एवं पशुपालक को टीका की उपयोगिता से अवगत कराया। आगामी 20 दिनों में जिला में सभी पशुओं को टीकाकृत करने का लक्ष्य है। इस अवसर पर डॉ.हरेन्द्र कुमार, डॉ.अवधेश कुमार, डॉ.प्रेम प्रकाश हिमांशु समेत टीकाकर्मी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। --------------------- कौआकोल में पशुओं में टीकाकरण कार्य का शुभारंभ कौआकोल। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निर्देश पर बुधवार से कौआकोल प्रखण्ड में पशुओं में खुरपका एवं मुंहपका रोग से बचाव को लेकर टीकाकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसका शुभारंभ भ्रमणशील पशु चिकित्सालय कौआकोल से किया गया। टीभीओ डॉ. हरिशंकर शरण ने बताया कि पशुओं को खुरपका एवं मुंहपका रोग के उन्मूलन को लेकर टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि प्रखण्ड के सभी गांवों में टीकाकर्मी को प्रशिक्षित कर टीकाकरण के लिए भेजा गया है। जो चार माह से कम आयु वर्ग के पशु और आठ माह से ऊपर की गर्भित मादा पशुओं को छोड़कर सभी पशुओं का टीकाकरण कार्य करेंगे। उन्होंने पशुपालकों एवं जनप्रतिनिधियों से इस कार्य मे सहयोग करने की अपील की करते हुए कहा है कि हर हाल में अपनी पशुओं को खुरपका एवं मुंहपका रोग से बचाने के लिए आवश्यक रूप से टीका लगवा लें। मौके पर टीकाकर्मी संतोष कुमार, मिथलेश कुमार, कमलेश्वरी प्रसाद आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।