वेंडिंग जोन रह गया वीरान, जहां-तहां सज रही दुकान
नवादा शहर में फुटपाथों और सड़कों पर अवैध दुकानों की भरमार है, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है। वेंडिंग जोन बने हैं, लेकिन उनका सही उपयोग नहीं हो रहा है। लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे...
नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर के सभी प्रमुख सड़कों के किनारे ठेला से लेकर फुटपाथी दुकान सजती हैं। यहां पर लोगों के लिए हर जरूरत का सामान मिलता है। इनके लिए स्थायी जगह भी मिला, लेकिन आज तक उसका सही इस्तेमाल नहीं हुआ। यही कारण है कि फुटपाथ पर दुकानें लगी रहती हैं और इस कारण वाहन परिचालन बाधित होता है, जो शहर में जाम की समस्या उत्पन्न करता है। जाम के कारण पूरा शहर ठहर जाता है और लोगों की समस्या विकराल रूप ले लेती है। वेंडिंग जोन का उपयोग नहीं हो पाने और जहां-तहां दुकानें लगा कर रखने से शहरवासियों को होने वाली परेशानी की पड़ताल करने के क्रम में जब आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने आमजनों से चर्चा की तो लोगों ने यही कहा कि वेंडिंग जोन वीरान है, जिस कारण जहां-तहां दुकानें सज रही हैं। शहर स्थित खुरी नदी पुल के नीचे बना वेंडिंग जोन वीरान पड़ा है और यहां रह रहे दुकानदार फिर से पुल पर दुकान लगा रहे हैं। पुल पर बना फुटपाथ एक बार फिर अतिक्रमणकारियों की चपेट में है। यहां कब्जा जमाने का सिलसिला थम नहीं रहा। पार नवादा के गांधी नगर निवासी अभिषेक कुमार कहते हैं कि इस स्थिति में आम लोगों का संकट भी टल नहीं रहा। अब तो खुरी नदी पुल पर कई नए दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है। यहां का हाल यह है कि इस स्थल का चयन होने के काफी दिनों बाद तक कुछेक पुराने दुकानदार वेंडिग जोन में ही ग्राहकों का इंतजार करते दिख जाते थे लेकिन इस फेर में उनकी दुकानदारी चौपट हो कर रह गई। उनकी रोजी-रोटी पर भी आफत आ गई। तब थक-हार कर उन्हें भी किसी न किसी बहाने वहां से हट कर दुकान लगाने की बाध्यता आ गयी। खुरी नदी पुल के नीचे बने वेंडिग जोन में लगातार दुकान चला रहे मो.आजाद, मो.फिरोज, मो.रजी, मो.इस्लाम आदि कहते हैं कि दिन भर ग्राहकों का इंतजार करते रहते हैं। पूर्व में हमलोग भी पुल पर फुटपाथ पर दुकान सजाते थे। इस संबंध में डीएम व एसडीएम से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। आखिर हम सब करें भी तो क्या करें। वर्तमान में वेंडिंग जोन वीरान हो कर रह गया है। शहर को संकट से मुक्त कराने की योजना धरी की धरी ही रह गयी है। इस मामले पर आला अधिकारी सख्ती से निबटने का दावा जरूर करते हैं लेकिन कार्रवाई शून्य ही है। टाउन थाना के समीप वेंडिंग जोन अब तक शुरू भी नहीं लगभग दो साल पूर्व नगर थाना के सामने खाली पड़ी जमीन पर वेंडिंग जोन बनाने की योजना बनी थी, लेकिन यह अब तक मूर्त रूप नहीं ले सकी है। नगर परिषद के तात्कालिक कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार के नेतृत्व में अधिकारी और कर्मी कार्रवाई करने थाना रोड पहुंचे थे लेकिन बात बन नहीं पाई थी क्योंकि जमीन विवाद का मामला सामने आ गया था। इसके बाद तात्कालिक सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने जमीन संबंधित झंझट का समाधान निकाला। इसके बाद भी अब तक यहां वेंडिंग जोन की योजना कारगर साबित नहीं हो सकी है। योजना काफी महत्वाकांक्षी थी। अभी हाल में एक बार फिर से इस स्थान को वेंडिंग जोन के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू की गई लेकिन इस बार भी जमीन पर मालिकाना हक जताने वाले परिवार द्वारा इसी स्थल पर धरना और प्रदर्शन किया गया। नतीजतन इस बार भी मामला ठंडे बस्ते में चला गया। जमीन संबंधी विवाद से इतर इसी आसपास के कई दुकानदार विपिन कुमार, चंदन कुमार, छोटू कुमार आदि कहते हैं कि वेंडिंग जोन बन जाने के बाद न सिर्फ यह क्षेत्र ज्यादा रौनक वाला हो जाएगा वरन शहर के विभिन्न क्षेत्रों अस्पताल रोड, मेन रोड और विजय बाजार के फुटपाथी दुकानदारों समेत ठेला-खोमचे वालों को विस्थापन के बाद बसा भी लिया जाता। उल्लेखनीय है कि सदर अस्पताल परिसर के बाहर लगी गुमटियां भी यहीं आनी थी। उस वक्त उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद के निर्देश पर सदर अस्पताल का कायाकल्प के क्रम में यह तय हुआ था लेकिन अस्पताल परिसर के बाहर लगी गुमटियां यहां से अब तक विस्थापित नहीं की जा सकी हैं क्योंकि टाउन थाना के समीप वेंडिंग जोन खुलने का मामला अब तक अटका पड़ा है। बरहगैनिया पइन वेंडिंग जोन भी चढ़ा गया है विवादों की भेंट बरहगैनिया पइन वेंडिंग जोन भी विवादों की भेंट चढ़कर मूर्तरूप नहीं ले पा रहा है। नवादा शहर के फुटपाथी सब्जी दुकानदार यहां आवंटित वेंडिंग जोन में अपनी दुकानें लगाने को लेकर अभी बीते 25 दिसम्बर को एकजुट हुए दिखे। सभी अपनी एकजुटता दर्शाते हुए सब्जी मंडी में जुटने के बाद अपनी मांगों का स्मार पत्र लेकर जिला समाहर्ता से मिलने पहुंचे। स्मार पत्र के माध्यम से सभी ने यह मांग रखी कि उन्हें बरहगैनिया पइन पर दुकानें लगाने में जिला प्रशासन द्वारा सहयोग प्रदान किया जाए। दुकानदारों ने अपने हक की बात करते हुए कहा है कि बरहगैनिया पइन की भूमि पूर्व से उनके लिए बंदोबस्त है। लेकिन जब भी वह सब बरहगैनिया पइन पर अपनी दुकान लगाने का प्रयास करते हैं तब पइन को अतिक्रमित कर रखे आसपास के दबंग लोग दुकानदारों को दुकान लगाने से रोक दे रहे हैं। इस कारण अब तक फुटपाथी दुकानें वहां नहीं लग पा रही हैं। दबंगों से हो रही परेशानी के बाद सभी दुकानदारों ने डीएम से सहयोग की गुहार लगायी है। स्मार पत्र में कहा गया है कि यह स्थान फुटपाथी सब्जी विक्रेताओं के लिए आवंटित कर दिया गया था। 21 फरवरी 2008 को इस संबंध में अंचल अधिकारी व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सूचना देते हुए इस आदेश के अनुपालन संबंधी कार्यवाही के लिए भेजा गया था। हाट बाजार ठेकेदार दुर्गा प्रसाद गुप्ता को उक्त स्थल की सफाई करा कर बाजार लगाना प्रारम्भ करने को निर्देशित किया गया था लेकिन कब्जाधारी दबंगों ने बाधा उत्पन्न करना शुरू कर दिया। इस बीच में ठेकेदार दुर्गा प्रसाद गुप्ता की मृत्यु हो गयी और तब से मामला लम्बित पड़ा है। इस वेंडिंग जोन में दुकानें लगाने में आ रही बाधा के संबंध में पूछने पर फुटपाथी सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह, सचिव गोपाल प्रसाद व गोपाल प्रसाद सेठ, बबलू कुमार, रतन प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, उज्जवल कुमार, सनोज कुमार, मुन्ना कुमार, मो.नईम, राकेश कुमार, शंकर कुमार, हसनैन आलम आदि ने बताया कि सब्जी मंडी में दुकानें लगाने वाले कुल 365 दुकानदारों ने डीएम रवि प्रकाश को आवेदन दे कर पूर्व निर्धारित स्थल पर दुकान लगाने में प्रशासनिक सहयोग की मांग उठायी है। दुकानदारों ने कहा कि हम अपनी लड़ाई अब नहीं रोक सकते। फुटपाथी दुकानदारों की इस लड़ाई का समर्थन करते हुए अनुज कुमार, सन्नी कुमार, राजीव कुमार, ओम प्रकाश, रंजीत कुमार आदि शहरवासियों ने कहा कि जिला प्रशासन इस संबंध में सख्ती करे तब ही मामला निबट सकता है। अन्यथा आमजनों की परेशानी तथा शहर की सूरत कभी नहीं बदल सकेगी। ------------------ शहरी क्षेत्र में लगाया जाएगा साप्ताहिक हाट : मुख्य पार्षद नवादा नगर परिषद की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने कहा कि नवादा शहरी क्षेत्र में वेंडिंग जोन मामले में और भी ज्यादा प्रभावी कदम उठाने के लिए शहरी क्षेत्र में साप्ताहिक हाट लगायी जाएगी। वेंडिंग जोन की दुश्वारियों के बीच साप्ताहिक हाट की नई योजना को मूर्तरूप देने पर जोर है, जो निश्चित रूप से सफल रहेगा। अलग-अलग दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खुले स्थान पर साप्ताहिक हाट लगाया जाएगा। ऐसा बड़े शहरों में सफलतापूर्वक किया जा रहा है। जल्द ही बोर्ड से इस योजना को पारित करने का प्रयास किया जाएगा। इसके बाद अन्य बड़े शहरों के इस सफलतम प्रयोग पर नवादा में भी अमल किया जाएगा। ---------------- आम लोगों ने कहा : सभी का फोटो नाम से यहां-वहां फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों को वेंडिंग जोन में लगवाने की व्यवस्था करना बेहद जरूरी है। शहर के विभिन्न हिस्सों में लगायी जाने वाली दुकानों समेत वर्तमान सब्जी मंडी का स्थान बदलना शहर के लिए काफी कारगर साबित होगा। फिलहाल सब्जी मंडी जहां है, वह आधे शहर को मेन रोड से जोड़ता है। इसे निर्बाध रहना बेहद जरूरी है। - पवन कुमार, स्वास्थ्यकर्मी, ओढ़नपुर, नवादा। फुटपाथ हों या वर्तमान की सब्जी मंडी, इस क्षेत्र के विभिन्न बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान के कारोबार सब्जी मंडी की भारी भीड़भाड़ के कारण बुरी तरह से प्रभावित रहते हैं। कई ग्राहक चाह कर भी इन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों तक नहीं जा पाते, जिससे ग्राहकों को बेहतर सामग्री पाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। समाधान अविलम्ब निकले। - रीतेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता, कादिरगंज, नवादा। फुटपाथ पर दुकानें लगने से शहर की सूरत एकदम से बिगड़ कर रह गयी है। फुटपाथी दुकानों के कारण शहर के ज्यादातर स्थान काफी संकीर्ण हो गए हैं, जिस कारण आए दिन आसपास से गुजरने वाले वाहनों की चपेट में पैदल चलने वाले आ कर अपना नुकसान कर ले रहे हैं। जिला प्रशासन इस दिशा में तत्काल कुछ बेहतर सोचे, अन्यथा दुश्वारियां बढ़ती ही जाएंगी। - विपिन कुमार, समाजसेवी, न्यू एरिया, नवादा। वेंडिंग जोन का चयन होने के बाद जमीन का विवाद हो अथवा दुकानदारों द्वारा चयनित स्थल पर दुकानें नहीं लगाने का मामला हो, जिला प्रशासन को सख्ती दिखाना ही होगा अन्यथा इस परेशानी का अंत निकलता नहीं दिख रहा। वेंडिंग जोन में दुकानें लगने से फुटपाथी दुकानदारों को भी स्थायी ठिकाना मिल जाएगा और शहरवासियों को भी सहूलियत हो जाएगी। -विनय सिन्हा, सेवानिवृत्त कर्मी, यमुना पथ, नवादा। फुटपाथी दुकानों के कारण सड़कें संकीर्ण हो गयी हैं। ऐसे में वाहनों का परिचालन बेहद दुष्कर हो कर रह गया है। आड़ी-तिरछी सड़कों पर आड़े-तिरछे वाहनों का परिचालन सभी के लिए संकटपूर्ण है। बस फुटपाथी दुकानदारों की दुकानें लगाने का स्थान निर्धारित हो जाए तो फिर सारी समस्याओं का समाधान निकल आएगा और व्यवस्था बेहतर हो जाएगी। - सुरेन्द्र पासवान, वाहन मालिक, पोस्टमॉर्टम रोड, नवादा। फिहलाल सब्जी मंडी के कारण उत्पन्न परेशानियों के मद्देनजर इसे स्थानांतरित करना बेहद जरूरी है। यह जितना जल्द हो सके, उतना बेहतर है। ऐसे होने पर सब्जी विक्रेताओं को भी तमाम कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा जबकि यह अंतत: आम नागरिकों के लिए भी कारगर सुविधाजनक साबित होगा। इस दिशा में तत्काल कुछ भी सकारात्मक हो। -सुंदर प्रसाद कुशवाहा, वरीय नागरिक, मिल्की, वारिसलीगंज, नवादा। वेंडिंग जोन को लेकर शहर भर में जो पेचीदगी बार-बार उठ खड़ी हो रही है, इसको लेकर जिला प्रशासन को तत्परता बरतनी होगी। यह मामला पूरी तरह से जिला प्रशासन की पहल पर ही निर्भर है। वर्तमान में जो शहर के हालात हो कर रह गए हैं, उसके बाद तो यही कहा जा सकता है कि इस बेहद अहम मामले की अनदेखी उचित नहीं है। - संजय कुमार पांडेय, पुजारी, मिर्जापुर, नवादा। टाउन थाना के समीप का स्थल हो अथवा बरहगैनिया पइन के पास वेंडिंग जोन का स्थल चयन हो, इससे जुड़े विवाद का समाधान हो। अथवा वैसे अन्यत्र किसी स्थल का चयन हो, जहां कोई विवाद न हो। जिला प्रशासन इतना ध्यान जरूर रखे कि वेंडिंग जोन शहर के अंदर ही हो। शहर के बहुत बाहर बनाना कहीं से भी कारगर नहीं रहेगा। - प्रिया कुमारी, गृहिणी, मेन रोड, नवादा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।