Hindi NewsBihar NewsNawada NewsUnity of Dalits and Backward Classes A Historic Gathering in Nawada

समागम में पिछड़ों-दलितों ने दिखाई एकजुटता

नवादा में मूल अति पिछड़ा-दलित समागम सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. केपी सिंह ने कहा कि आजादी के 78 वर्ष बाद भी इन समुदायों को उचित अधिकार नहीं मिले हैं। 19 मई को पटना में कर्पूरी अनशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 12 May 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
समागम में पिछड़ों-दलितों ने दिखाई एकजुटता

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मूल अति पिछड़ा-दलित समागम सह सम्मान समारोह में पिछड़ों और दलितों ने अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया। समागम समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय मूल अति पिछड़ा बुद्धिजीवी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.केपी सिंह ने की। अपने आवास स्थित सभागार में आयोजित समारोह में डॉ.केपी सिंह ने उत्साहीजनों से अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि आजादी के 78 वर्ष बाद भी वंचित शोषित मूल अति पिछड़ा व दलित समाज को उचित मान-सम्मान व अधिकार नहीं मिल सका है। सबसे बड़ी के आबादी के बाद भी दोनों मूल रूप से सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक और आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत पीछे हैं। इन्हें बंधुआ वोटर की तरह हमेशा इस्तेमाल किया गया है।

इन्हें न्याय दिलाने के लिए 19 मई को गर्दनीबाग पटना में कर्पूरी अनशन सत्याग्रह का आगाज होगा, जो जिला मुख्यालय तथा प्रखंड स्तर पर भी होगी। सभी ने इसमें अपनी शक्ति दिखाने का प्रण लिया। कमलेश सैनी के मंच संचालन में हुए समारोह में कांग्रेस के युवा दलित नेता आजाद पासवान एवं योगी राजवंशी को सम्मानित किया गया। दोनों ने कहा कि यह एक शुरुआत है। यह कारवां गांव-गांव तक जाएगा। मौके पर अनवर भट्ट, भोला सिंह चन्द्रवंशी, मिथिलेश चौहान, रामरतन सिंह, अरविन्द अदरखी, मिलन सिंह चन्द्रवंशी, रंजीत सिंह, नागेंद्र सिंह, अनिल मंडल, मनीष चौहान, रौशन चौहान, बन्टी केवट, पंकज शर्मा, नन्दु राजवंशी, अजय सिंह, संतोष सिंह, श्याम सुन्दर सिंह, छोटे लाल मालाकार, प्रताप सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें