Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTwo youth caught with alcohol are corona positive

शराब के साथ धराए दो युवक कोरोना पॉजिटिव

350 एमएल शराब के साथ धराये दोनों युवक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। रैपिड एंटीजेन किट से जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद दोनों को पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में फिलहाल एडमिट कराया गया है। बता...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 28 April 2021 02:00 PM
share Share
Follow Us on

नवादा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

350 एमएल शराब के साथ धराये दोनों युवक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। रैपिड एंटीजेन किट से जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद दोनों को पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में फिलहाल एडमिट कराया गया है। बता दें कि झारखंड की ओर से स्विफ्ट डिजायर कार से आ रहे दो युवकों को रजौली के चितरकोली चेकपोस्ट पर सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया था। मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों द्वारा कार की तलाशी के दौरान इनकी कार से एक बोतल में 350 एमएल विदेशी शराब बरामद की गयी थी। इनकी कार नंबर जेएच 09 एसी 1823 भी जब्त कर ली गयी थी। गिरफ्तार लोगों में धनबाद जिले के कतरास का राहुल कुमार व मो. मुख्तार शामिल हैं। दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव के बाद शेरघाटी जेल भेजा गया, परंतु इन्हें वहां से वापस कर दिया गया। अधीक्षक मद्य निषेध अनिल कुमार आजाद ने बताया कि दोनों की सुरक्षा के लिए जवान तैनात किये गये हैं।

221 संक्रमित मिले, 130 हुए स्वस्थ

जिले में कोरोना संक्रमित तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। नवादा में कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ होनेवालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। 01 मार्च से लेकर अबतक 2299 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है, तो 887 लोगों ने कोरोना संक्रमण से निजात भी पाई है। फिलहाल, 130 संक्रमितों ने इलाज के बात कोरोना को हराया और वॉरियर बने हैं। सोमवार को जिले में 221 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है। जिले में अबतक 6053 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित हुए हैं। जिनमें 4620 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 02 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। जिले में कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 40 हो गई है। इधर, 14 सौ संक्रमित होम आईसोलेशन में इलाजरत हैं, तो गंभीर रूप से संक्रमित 12 लोग का इलाज डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें