रजौली में स्प्रिट लदे दो ट्रक जप्त, तीन गिरफ्तार
रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग ने सोमवार को झारखण्ड की ओर से आ रहे दो 1109 ट्रकों में लदे गिट्टी के अंदर छुपे 8400 लीटर स्प्रिट के साथ तीन धंधेबाजों को...
रजौली। संवाद सूत्र
रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग ने सोमवार को झारखण्ड की ओर से आ रहे दो 1109 ट्रकों में लदे गिट्टी के अंदर छुपे 8400 लीटर स्प्रिट के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद के निर्देशन में यह कार्रवाई की गयी है। इस दौरान उन्होंने गिरफ्तार धंधेबाजों से सघन पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान चालक व उपचालक ने एसडीओ को जहां स्प्रिट जा रहा था, वहां के मालिक का भी नम्बर दिया। एसडीओ ने बताया कि उक्त फोन नम्बरों से आगे की करवाई सुनिश्चित की जाएगी। जांच का नेतृत्व कर रहे उत्पाद निरीक्षक रामप्रिती कुमार ने बताया कि मद्य निषेध को लेकर समेकित जांच चौकी पर वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार प्रत्येक दिन झारखण्ड की ओर से आ रहे छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है। इसी क्रम में सोमवार की सुबह लगभग ग्यारह बजे शक के आधार पर उत्पाद एसआई राजेश कुमार सिन्हा द्वारा गिट्टी भरे 1109 ट्रक संख्या बीआर 06 जीए 3485 को रोककर सघन जांच की गई। जांचोपरांत ट्रक से स्प्रिट की गंध आने लगी। तत्पश्चात ट्रक में रहे चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र निवासी नागेंद्र प्रसाद के बेटे सुजीत कुमार एवं मोतीपुर थाना क्षेत्र निवासी नरेश पासवान के बेटे सुनील कुमार के रूप में हुई।
इसी बीच दूसरी ट्रक संख्या बीआर 06 जीबी 0879 जांच होता देख जांच से पीछे की ओर भागने लगा। जिसे उत्पाद कर्मियों द्वारा खदेड़ कर ट्रक समेत चितरकोली मोड़ पर पकड़ लिया गया। ट्रक में रहे चालक को कब्जे में लेकर जप्त ट्रक की जांच की गई तो उसमें भी गैलनो में रहे स्प्रिट की बरामदगी हुई। इसके बाद चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान ट्रक चालक ने बताया कि गिरिडीह जिला के निमियाघाट से स्प्रिट लोड करके छपरा जा रहा था। उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि बरामद 35 लीटर के 240 गैलनों में रहे स्प्ररिट की मात्रा लगभग 8400 लीटर है, जिसकी बाजार मूल्य करीब 16 से 17 लाख रुपये है। गिरफ्तार तीनों धंधेबाजों पर बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार लोगों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।