हिसुआ में नियमों का उल्लंघन करते दो दुकानदार धराये
लॉकडाउन का उल्लंघन करने में हिसुआ के दुकानदार बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को भी हिसुआ में दो दुकानों को सील किया गया। हिसुआ-नवादा रोड के अस्पताल रोड गेट के सामने के एक कपड़ा दुकान और महादेव मोड़ के एक...
हिसुआ। निज संवाददाता
लॉकडाउन का उल्लंघन करने में हिसुआ के दुकानदार बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को भी हिसुआ में दो दुकानों को सील किया गया। हिसुआ-नवादा रोड के अस्पताल रोड गेट के सामने के एक कपड़ा दुकान और महादेव मोड़ के एक हार्डवेयर दुकान को सील किया गया। अभी तक चार-पांच दुकानों को हर दिन सील किया गया, फिर भी दुकानदार बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को हिसुआ अस्पताल गेट के सामने के वैष्णवी गार्मेंट की दुकान बंद कर सामान बेचा जा रहा था। सीओ नीतेश कुमार और विधि व्यवस्था प्रभारी सुभाष कुमार ने शटर खुलवाया तो अंदर महिलाएं और ग्राहक खरीददारी करते पाये गये। महादेव मोड़ पर के एक हार्डवेयर दुकान को भी खोलकर धड़ल्ले से दुकानदारी किया जा रहा था। सीओ ने वहां भी दुकान को सील कर दिया। गौरतलब हो कि हिसुआ नगर परिषद सहित हिसुआ के कस्बाई क्षेत्रों के बाजार में दुकानों को खोलने की मनमानी है। दुकानदार पुलिस और प्रशासन के आने की खबर रखने के लिए भी आदमी लगा रखे हैं। जो प्रशासन की टीम आने की जानकारी पहले ही दुकानदारों को दे देते हैं। कई लोग जिनके घर और दुकान एक ही स्थान पर हैं। वे घर के भीतर भी दुकानदारी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।