Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTwo kilns destroyed in Razauli huge amount of liquor confiscated

रजौली में दो भट्ठियां ध्वस्त,भारी मात्रा में शराब जब्त

मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने रजौली में मंगलवार को कई जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान रजौली थाना क्षेत्र के हेमजा भारत गांव के बधार में चल रही दो शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 19 May 2021 02:00 PM
share Share
Follow Us on

नवादा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने रजौली में मंगलवार को कई जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान रजौली थाना क्षेत्र के हेमजा भारत गांव के बधार में चल रही दो शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। मौके से भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब व चुलाई शराब बरामद की गयी। मद्य निषेध विभाग को रजौली थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में शराब निर्माण किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर अधीक्षक मद्य निषेध अनिल कुमार आजाद की मॉनिटरिंग में टीम का गठन कर मंगलवार को छापेमारी गयी। अवर निरीक्षक मद्य निषेध गुड्डू कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में हेमजा भारत में शराब भट्ठियां ध्वस्त की गयी। मौके से जमीन के भीतर पॉलिथीन व प्लास्टिक के गैलनों में गाड़कर रखी गयी करीब 24 सौ केजी जावा-महुआ की अर्द्धनिर्मित शराब बरामद की गयी। मद्य निषेध द्वारा इसे मौके पर ही विनष्ट कर दिया। जबकि कई गैलनों में रखी तैयार चुलाई शराब भी बरामद की गयी। जिसकी मात्रा करीब 110 लीटर आंकी गयी है। घटनास्थल से शराब निर्माण में प्रयुक्त बड़ी संख्या में उपकरण भी बरामद किये गये। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। अज्ञात के विरुद्ध बिहार राज्य मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें