Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTwo including contractor died in Rajauli from Corona

रजौली में ठेकेदार समेत दो की कोरोना से मौत

रजौली प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को ठेकेदार समेत दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इनमें से बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार रजौली के हरदिया निवासी 55 वर्षीय शिवशंकर सिंह व दूसरे रजौली के लेंगुरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाFri, 7 May 2021 06:20 PM
share Share
Follow Us on

रजौली। एक प्रतिनिधि

रजौली प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को ठेकेदार समेत दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इनमें से बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार रजौली के हरदिया निवासी 55 वर्षीय शिवशंकर सिंह व दूसरे रजौली के लेंगुरा निवासी 35 वर्षीय संजय प्रसाद शामिल हैं। बीडीओ प्रेम सागर मिश्र व अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ बी एन चौधरी ने दोनों मरीजों की कोरोना से मौत होने की पुष्टि की।

जानकारी के मुताबिक रजौली के हरदिया निवासी स्वर्गीय सहाय सिंह के बेटे शिवशंकर सिंह टाइफाइड की बीमारी से पीड़ित थे। मंगलवार की शाम सांस लेने में शिकायत होने के बाद बुधवार की सुबह उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी एंटी जेन किट से कोविड-19 की जांच की गई। जांच के क्रम में वह कोरोना पॉजिटिव निकला। इसके बाद उसे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया। सांस लेने की तकलीफ बढ़ती गई। ऑक्सीजन का लेवल लगातार कम रहने के कारण अंततः गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरा कोरोना मरीज रजौली के लेंगुरा निवासी संजय प्रसाद की जांच नवादा में हुई थी। जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद से वह होम आइसोलेशन में थे। गुरुवार को उसकी भी मौत हो गई। कोरोना संक्रमण से मौत होने के बाद लेंगुरा की आशा कार्यकर्ता द्वारा अस्पताल को जानकारी दी गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीसीएम सुदर्शन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद लेंगुरा के मरीज संजय प्रसाद को अस्पताल से फोन पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां व ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद की गई थी। बावजूद ऑक्सीजन की कमी से उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें