आधुनिक तकनीक का लें सहारा, किसान बनें आत्मनिर्भर
नवादा के शोभिया कृषि प्रक्षेत्र में आत्मा द्वारा दो दिवसीय किसान मेला का उद्घाटन डीएम रवि प्रकाश ने किया। किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक के बारे में जानकारी दी गई। मेले में कृषि वैज्ञानिकों से संवाद का...
नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला कृषि प्रक्षेत्र (शोभिया), नवादा के प्रांगण में आत्मा, नवादा द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आरम्भ किया गया। बुधवार को इसका उद्घाटन डीएम रवि प्रकाश, अपर समाहर्ता चन्द्रशेखर आजाद तथा वरीय उप समाहर्ता राजीव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर उपस्थित किसानों से डीएम रवि प्रकाश ने कहा कि जिले के किसान आधुनिक तकनीक का सहारा लें और आत्मनिर्भर बनें। किसान आत्मनिर्भर बनेंगे नवादा जिला भी आत्मनिर्भर बन सकेगा और राष्ट्रीय फलक पर अपना स्थान बना सकेगा। मेला के बारे में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन ने बताया कि मेला दो दिन तक आयोजित किया जाना है। किसान मेले में कृषि की आधुनिक तकनीक समेत अपनी तमाम जिज्ञासाओं का समाधान पाएंगे। कृषि वैज्ञानिकों से सीधे संवाद कर किसान अपनी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे। गुरुवार को मेले का समापन होगा। मेला में आगन्तुक किसानों ने कृषि यंत्रों के परिचालन, प्रयोग व उनके उपयोग का जीवन्त प्रदर्शन भी देखा। मेला में आगन्तुक कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक रविकान्त चौबे ने रबी फसलों की खेती की तकनीकी जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया। मेला में आये प्रगतिशील कृषकों ने मौके पर उपस्थित कृषकों से अनुभव को साझा किया। मेला में उप परियोजना निदेशक, आत्मा अभिषेक रंजन, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी कुन्दन किशोर आर्य, सहायक निदेशक, भूमि संरक्षण, अशोक कुमार, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी रजौली डॉ.अविनाश कुमार, प्रेमलता कुमारी, सहायक निदेशक, प्रक्षेत्र, नवादा के साथ-साथ जिले के सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, बीटीएम एवं एटीएम उपस्थित रहे। मंच का संचालन कृषि समन्वयक सुरेन्द्र पाल एवं सहायक तकनीकी प्रबन्धक मनीष कुमार कर रहे थे। प्रगतिशील किसानों ने लगाया कृषि प्रदर्शनी किसान मेला में कृषि, उद्यान, मिट्टी जांच, पौधा संरक्षण, भूमि संरक्षण, जीविका के स्टॉल के साथ-साथ सभी 14 प्रखण्डों के प्रगतिशील कृषकों द्वारा अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई गई। जिला पदाधिकारी द्वारा मेला में लगे एक-एक स्टॉल का अवलोकन किया गया। अवलोकन के क्रम में रजौली प्रखण्ड के प्रगतिशील कृषक विरेन्द्र राजवंशी द्वारा जी-09 केला, गोविन्दपुर प्रखण्ड के प्रगतिशील किसान लल्लू प्रसाद द्वारा ब्रोकली, नरहट के जितेन्द्र कुमार द्वारा काला चावल, काशीचक प्रखण्ड के रजनीश कुमार द्वारा कड़कनाथ मुर्गा एवं सोनानी मुर्गा, रोह प्रखण्ड के विनोद कुमार द्वारा फलदार पौधों की नर्सरी एवं औषधीय पौधा, अकबरपुर के राजीव रंजन सिन्हा द्वारा मशरूम की बरी, पाउडर, अचार, सिरदला के सुरेश प्रसाद द्वारा स्ट्राबेरी का स्टॉल लगाया गया। किसान मेला में लगाए गए विभागीय स्टॉल पर कृषकों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त किया। कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा लगाये गये स्टॉल से किसानों ने अपनी आवश्यकता के अनुसार यंत्रों का भी क्रय किया। यंत्रों के क्रय का सिलसिला गुरुवार तक जारी रहेगा जबकि किसान अपनी जरूरत के अनुसार मेले के बाद भी खरीदारी कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।