ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत, लगा महाजाम
नवादा में एनएच 31 पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना रविवार की शाम करीब चार बजे पंचगावां से दो सौ मीटर उत्तर में घटी बतायी जाती है। मृतक 27...
नवादा में एनएच 31 पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना रविवार की शाम करीब चार बजे पंचगावां से दो सौ मीटर उत्तर में घटी बतायी जाती है। मृतक 27 वर्षीय शंकर कुमार अकबरपुर थाना क्षेत्र के पतांगी गांव के रामानंद प्रसाद का बेटा था। वह अस्थाई रूप से रजौली के गोपाल नगर में रह रहा था। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला, जिससे एनएच 31 स्वत: जाम हो गया। परिजनों के मुताबिक युवक बाइक से नवादा से लौट रहा था। इसी बीच पीछे से ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। बाइक सवार टक्कर लगने से सड़क पर उछलकर जा गिरा व पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने व दौड़ पड़ने के कारण ड्राइवर को ट्रक छोड़कर भागना पड़ा। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जीपीएस के कारण ऑटोमेटिक लॉक
पुलिस के मुताबिक ट्रक में जीपीएस लगा होने के कारण गेट ऑटोमेटिक लॉक हो गया है। इसे हटाने में पुलिस तकनीकी जानकारों की मदद ले रही है। अकबरपुर के प्रभारी एसएचओ राजू कुमार के मुताबिक ट्रक पर माल लोड है। पुलिस इसे हटाने व गेट खोलने की कोशिश में जुटी है। परंतु अब तक कामयाबी नहीं मिल सकी है। सड़क पर तिरछा खड़े होने के कारण वाहनों का निकल पाना संभव नहीं था। तीन घंटे से अधिक समय तक एनएच 31 पर जाम लगा था। जाम के कारण सैंकड़ों वाहन सड़क के दोनों ओर फंसे हुए थे।
फतेहपुर-गोविंदपुर मार्ग पर दो बाइक की टक्कर
अकबरपुर। थाना क्षेत्र के फतेहपुर-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर हरना बेला गांव के समीप शनिवार की शाम छह बजे दो बाइक सवार आमने-सामने टकरा गए। हादसे में दो युवक घायल हुये। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को पीएचसी अकबरपुर में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। गम्भीर रूप से घायल युवक विक्रम कुमार शर्मा अकबरपुर थाना क्षेत्र के बकसंडा गांव निवासी कारू शर्मा का पुत्र है। उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है। बताया गया कि बाइक सवार युवक गोविंदपुर से अपने घर बकसंडा लौट रहे थे। हरना बेला गांव के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
काशीचक में अनियंत्रित ट्रैक्टर घर में घुसा, बच्चे की मौत
शाहपुर ओपी के समीप वारिसलीगंज-बरबीघा स्टेट हाइवे पर एक बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर में घुस गया। दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि गृहस्वामी और एक पड़ोसी जख्मी हो गए। बताया गया कि गृहस्वामी परमेश्वर चौधरी के घर में ट्रैक्टर घुया। मौके पर ट्रैक्टर से दबकर ग्रामीण सरवन कुमार का 03 वर्षीय पुत्र छोटू की मौत हो गई। जबकि गृहस्वामी परमेश्वर चौधरी और पड़ोसी सरवन कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना बाद ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार ने जख्मी ग्रामीणों को इलाज के लिए एपीएचसी बौरी में दाखिल कराया। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है । पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। ट्रैक्टर लखीसराय के जितेंद्र यादव की बताई जाती है। मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये उपलब्ध कराया गया। वहीं पारिवारिक लाभ योजना की राशि दिलवाने की बात कही गई। परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।